Bollywood

इस बीमारी की वजह से सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ख़राब हो गई थी सेक्सी बॉडी

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) अपने अभिनय और अंदाज से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं. इलियाना डिक्रूज अपने फिगर और खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर है. उनका दिलकश अंदाज़ हर किसी को पसंद आता है.

आज यह एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है. इलियाना 34 साल की हो गई हैं. मुंबई में जन्मी इलियाना गोवा और मुंबई में बड़ी हुईं है. इलियाना डिक्रूज ने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया था. इलियाना ने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सबसे पहले 2006 में तेलुगू फिल्म देवदासु में देखा गया था.

इलियाना डिक्रूज पर्दें पर जितनी सरल और सुलझी हुई लगती है. उस तरह की वह असल जिंदगी में बिल्कुल भी नहीं है. अपनी सुपर ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (ileana d’cruz) रियल लाइफ में एक खतरनाक बीमारी का सामना कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने वर्ष 2017 में अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया था कि वह ‘बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर की शिकार हैं. इस बीमारी के कारण वह तनाव में चली गई थी और बार-बार उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आते थे. ऐसा लगता था जैसे सब खत्म हो गया है.’

ileana d'cruz

क्या होता है बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर ?
मनोचिकित्सक की माने तो बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर एक मनोवैज्ञानिक स्थिति (psychological condition) है, जिसमें रोगी अपने शरीर में ही खामियां ढूढ़ने लगता है. आसान शब्दों में समझे तो खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालना बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर है. बता दें कि बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर आमतौर पर टीनएज में शुरू होता है और ये पुरुषों- महिलाओं दोनों में देखने को मिलता है.

बॉडी डिस्मॉर्फिक का इलाज..
इस बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की माने तो इस विकार से छुटकारा पाने में सिर्फ व्यवहार चिकित्सा और लगातार कॉउंसलिंग ही रोगी की मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही शारीरिक कसरत करें. रोजाना व्यायाम करें. किसी करीबी दोस्त या प्रियजन से बात करते रहे. साथ ही बीमारी से जुड़े ख्याल आए तो उन्हें इग्नोर करते रहे.

ileana d'cruz

इलियाना ने एक बार कहा था, ’12 साल की उम्र से ही मैं बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही हूं. मेरी बॉडी को लेकर लोग उसी समय से कमेंट करते आ रहे है. आपको बहुत हिम्मत चाहिए होती थी इन सब बातों को सहने के लिए. इस दौरान मैंने खुद को समझाया कि मैं जैसी भी हूं सही हूं. लोग मुझसे आज तक कहते हैं कि ये नॉर्मल नहीं है और तुम्हारी ये बॉडी बहुत ही अजीब है.

‘ उन्होंने बताया एक बार एक यूजर ने इलियाना की तस्वीर देखकर कहा कि मुझे इसके बाजू नहीं पसंद. मैंने कहा, हां मुझे भी नहीं पसंद. मगर ये इतने भी बुरे नहीं हैं.’

ileana d'cruz

बता दें कि अभिनेत्री इलियाना ने साल 2006 में तेलुगू फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई तमिल और कन्नड़ फिल्मों में नज़र आई. इलियाना ने बॉलीवुड में साल 2012 में फिल्म बर्फी के जरिए डेब्यू किया था. फिल्म में प्रियंका और रणबीर कपूर के होते हुए इलियाना ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. इलियाना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.

Back to top button