जाने कैसे अंज़ाम दिया था पूरा वाक़िया..
गुजरात क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र के मालेगाव से गोधरा में साबरमती ट्रैन में पेट्रोल छिड़कने वाले को गिरफ्तार कर लिया है
इमरान बटुक ने गोधरा स्टेशन पर साबरमती ट्रैन के बोगी में पेट्रोल छिड़का था गोधरा स्टेशन पर हिन्दुओ को जिन्दा जलाया गया था, जिसके बाद गुजरात दंगे हुए थे
इमरान बटुक पिछले 14 साल से फरार था अब उसे महाराष्ट्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मालेगाव से पकड़ा गया है जाहिर है मुस्लिमो ने इमरान बटुक को अपने यहाँ छुपा रखा था
इमरान ने ही ड्रम में 160 लीटर पेट्रोल भरकर S-6 कोच के वेस्टिबल को कट किया था और फिर पूरे कोच में पेट्रोल छिड़का था, जिसके बाद कोच को आग लगा दी गई थी। इमरान के साथ अन्य मुस्लिमो ने बाहर से खिड़की के जरिए कोच में रूई और कपडे ड़ाले थे, जिससे आग और भड़क सके।
इमरान बटुक मालेगाव में छुपा हुआ था और वहां पहचान बदलकर खनन का काम कर रहा था मालेगाव में लगभग 100% मुस्लिम आबादी है