10 साल बाद होगी ये बैठक, पढ़ें कैसे Modi चलेंगे बड़ा दांव, बदल जाएंगे सारे समीकरण !
दो साल पहले जब प्रचंड बहुमत से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी थी। और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे तो कई सारी आकांक्षाएं, उम्मीदों को पंख लगे थे। दशकों बाद केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी. कोई मजबूरी नहीं, कोई सहयोगी दल का नाटक नहीं। सरकार अपने विकास के एजेंडे पर चल कर देश को नई राह पर ले जाएगी। इसी के साथ उम्मीद थी कि राज्यों के साथ केंद्र सरकार के संबंधों में भी बदलाव आएगा।
खास कर राज्यों के साथ केंद्र के संबंध देश के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से मोदी सरकार पर राज्यों की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगे हैं वो काफी गंभीर हैं। इन सारे मुद्दों और समीकरणों को ध्यान में रखते हुए PM Modi ने बड़ा दांव चला है। अगर उनका ये दांव सफल रहा तो केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों के नए आयाम देखने को मिल सकते हैं।