दीपावली पर बन रहा चतुर्ग्रही योग, ये 5 राशि वाले होंगे मालामाल, बनेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
हर साल हिंदू धर्म में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इन दिन मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि, जो भी भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उनका पूजन और ध्यान करते हैं, उन पर मातारानी अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं. उस परिवार में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है.
आपको बता दें कि इस बार की दीपावली और भी खास होने वाली है. इस बार दीपावली के दिन चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है. इस दिन सूर्य, बुध, मंगल और चंद्र एक साथ तुला राशि में रहने वाले है. इसी वजह से ये दीपावली तमाम राशियों के लिए बहुत शुभकारी साबित होने वाली है.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के दूसरे भाव में ये योग बन रहा है, ऐसे में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपका सामाजिक कद बढ़ेगा. साथ ही करियर को लेकर आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ऐसे में आपकी वाणी और ज्यादा प्रभावशाली होने वाली है.
धनु राशि
धनु राशि के भी ग्यारहवें भाव में ये योग बन रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने निवेश किया है उन्हें लाभ होने की उम्मीद है. अगर आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही छोटे लोगों को इस दीपावली पर अपने बड़ों से काफी सरप्राइज और गिफ्ट प्राप्त हो सकते है.
मकर राशि
मकर राशि वालों को भी इसका लाभ मिलने वाला है. मकर राशि के दसवें भाव में चार ग्रहों की युति है. नौकरी करने वाले लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. करियर की रुकावटें दूर होंगी. अगर आप किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो ये समय इसके लिए उत्तम है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के पांचवे भाव में चतुर्ग्रही योग रहेगा. ये स्थिति मिथुन राशि के जातको के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाली है. इस दौरान आपका बौद्धिक विकास होगा और करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के लिए ये चतुर्ग्रही योग और ज्यादा लाभकारी साबित रहेगा.
कर्क राशि
इस दौरान कर्क राशि के चौथे भाव में चतुर्ग्रही योग रहने वाला है. इससे धन लाभ के संकेत मिल रहे है. मां लक्ष्मी की आप पर अपार कृपा बरसेगी और वाहन सुख मिलने की प्रबल संभावना बन रही है. अगर आपने कहीं निवेश किया है तो अब उसका लाभ मिल सकता है.
दिवाली लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त 2021: दिवाली और लक्ष्मी पूजा तिथि- गुरुवार, 04 नवंबर 2021
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 18:10:28 से 20:06:18 तक,
अवधि : 1 घंटे 55 मिनट
प्रदोष काल :17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ काल : 18:10:28 से 20:06:18 तक
दिवाली महानिशीथ काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 23:38:52 से 24:30:58 तक
महानिशीथ काल : 23:38:52 से 24:30:58 तक
सिंह काल : 24:42:01 से 26:59:43 तक
दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातःकाल मुहूर्त्त (शुभ) :06:34:58 से 07:57:21 तक
प्रातःकाल मुहूर्त्त (चल, लाभ, अमृत): 10:42:09 से 14:49:21 तक
सायंकाल मुहूर्त्त (शुभ, अमृत, चल): 16:11:45 से 20:49:32 तक
रात्रि मुहूर्त्त (लाभ): 24:04:55 से 25:42:37 तक