सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए बुरी ख़बर, अस्पताल में भर्ती हुए ‘थलाइवा, जानें ताज़ा हालात
सुपरस्टार रजनीकांत के तमाम फैंस के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है. दरअसल, रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह जानकारी उनकी पत्नी ने दी है. रजनीकांत की तबीयत गुरुवार रात को बिगड़ गई थी इसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली है कि फिलहाल रजनीकांत अस्पताल में ही रहेंगे.
टॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने जानकारी देते हुए बताया है कि रजनीकांत की पत्नी लता ने कहा है कि यह थलाइवा का रूटीन मेडिकल चेकअप है. चिंता की कोई बात नहीं है हलांकि रजनीकांत के फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं करना शुरू कर दिया है.
पिछले साल भी अचानक बिगड़ी थी तबीयत…
After a day’s stay in hospital for complete check-up, he will return tomorrow.. https://t.co/Qk8w1ge8IA
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 28, 2021
रजनीकांत इससे पहले बीते साल दिसंबर में अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. जब हैदराबाद में रजनीकांत अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था.
खराब सेहत के कारण राजनीति से भी कर ली तौबा…
रजनीकांत ने स्वास्थ्य संबंधित कारणों के चलते राजनीति की दुनिया से भी दूरी बना ली. दरअसल, बीते साल रजनीकांत ने अपनी नई रजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था और वे राजनीति में कदम रखने वाले थे लेकिन जब उनकी सेहत खराब हुई तो उन्हें अपना फ़ैसला वापस लेना पड़ा. रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव और थकान की शिकायत हुई थी. उन्होंने बाद में कहा था कि, सेहत खराब होने के कारण वे राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते हैं.
हर साल हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका जाते हैं रजनीकांत…
रजनीकांत अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं. अपने रूटीन चेकअप के लिए वे हर साल एक बार अमेरिका भी जाते हैं. इस साल भी रजनीकांत 18 जून को रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए गए थे. वे कई दिनों तक अमेरिका में रहे थे और 9 जुलाई को स्वदेश लौटे थे.
अमेरिका में करवा चुके हैं किडनी ट्रांसप्लांट…
गौरतलब है की रजनीकांत किडनी ट्रांसप्लांट भी करवा चुके हैं. साल 2016 में इसके लिए रजनीकांत अमेरिका गए थे और वहां पर वे कई दिनों तक रहे थे. फिलहाल रजनीकांत को किडनी संबंधित कोई समस्या नहीं है. वे चेन्नई में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं.
रजनीकांत को मिला 51वां दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 3 दिन पहले हुए सम्मानित…
गौरतलब है कि रजनीकांत के देश-दुनिया में फैले करोड़ों फैंस को हाल ही में बड़ी खुशखबरी मिली थी. रजनीकांत को हाल ही में सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित किया गया था. 3 दिन पहले ही दिल्ली में 51वां दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने रजनीकांत को सिनेमा में दिए गए उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया था.
अपने दोस्त और बस ड्राइवर को रजनीकांत ने कहा- धन्यवाद…
दादा साहेब अवॉर्ड मिलने पर रजनीकांत ने अपने दोस्त और बस ड्राइवर राजबहादुर का धन्यवाद किया था. दरअसल, रजनीकांत ने बताया कि राजबहादुर के कारण ही उनकी फिल्मों में एंट्री हुई थी. उन्हीं के कहने पर वे फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हुए थे.