विशेष
‘मेक इन इंडिया’ के तहत पुतीन बनायेंगे भारत मैं हेलीकाप्टर
भारत और रूस ने अपने सामरिक संबंधों को बड़ी गति प्रदान करते हुए आज विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें 226 सैन्य हेलीकाप्टर का संयुक्त निर्माण और 12 परमाणु संयंत्र स्थापित करना शामिल है, जिसमें भारत की स्थानीय कंपनियों की सहभागिता होगी। भारत-रूस ने 16 समझौतों पर किए हस्ताक्षर, मिलकर बनाएंगे 226 सैन्य हेलीकॉप्टर.