Bollywood

शिल्पा और राज ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा था 50 करोड़ का नोटिस, शर्लिन ने 25 करोड़ ज्यादा भेज दिए

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाया एक और गंभीर आरोप कहा मुझे अंडरवर्ल्ड दिलवाई जा रही धमकी

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) पिछले काफी दिनों से सुर्ख़ियों में है. अभिनेत्री-मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति-व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने पर प्रतिक्रिया दी है. मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए,

शर्लिन ने शेयर किया कि उन्होंने राज और शिल्पा को मानसिक उत्पीड़न के लिए 75 करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक नोटिस भेजा है. उन्होंने इसके साथ ही राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर अंडरवर्ल्ड से धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

sherlyn chopra send 75 crore notice to raj kundra

इस तरह हुई पूरी घटना
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने इन दोनों के खिलाफ जुहू थाने में धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. शर्लिन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने राज कुंद्रा की ‘जेएल स्ट्रीम’ कंपनी के लिए 3 वीडियो शूट किए थे,

लेकिन वीडियो के बाद उन्हें अब तक उनके काम के लिए पैसे नहीं दिए गए है. इसके जवाब ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तरफ से शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.

sherlyn chopra send 75 crore notice to raj kundra

अब शर्लिन चोपड़ा के नए खुलासे
अब ‘बिग बॉस 3’ में नज़र आ चुकी शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने शिल्पा और राज को नोटिस भेजकर मानसिक उत्पीड़न के लिए 75 करोड़ रुपये मांगे हैं. उन्होंने मामले में पुलिस से अपना बयान दर्ज करने का भी अनुरोध किया है ताकि उनकी शिकायत पर संज्ञान लिया जा सके.

sherlyn chopra send 75 crore notice to raj kundrahh

शर्लिन का अब कहना है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाई है. उन्होंने अब मुझे मानहानि का नोटिस भेजा है, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूँ. मैं पुलिस से मेरा बयान दर्ज करने का अनुरोध करती हूं, ताकि मेरी शिकायत पर एक्शन लिया जा सके. मैंने नोटिस भेजकर उनसे मानसिक उत्पीड़न के लिए 75 करोड़ रुपये की मांगे है.

बता दें कि शर्लिन ने 14 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए कई खुलासे किये थे. शर्लिन के मुताबिक राज कुंद्रा लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाने के बाद कलाकारों को उनका पैसा नहीं देते है. इसके साथ ही उस समय शर्लिन ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिस पर काफी हंगामा हुआ था. ज्ञात होकि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के निर्माण और प्रसार के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

Raj kundra

राज कुंद्रा को 62 दिनों तक जेल में रखा गया था. उसके बाद वह जमानत पर बाहर आए है. हालांकि अभी भी वह शक के घेरे में है. उन पर कई गंभीर आरोप है जो सिद्ध भी हो चुके है.

राज कुंद्रा 21 सितंबर को 50000 रुपए के मुचलके पर बाहर आए है. इस मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने व्यवसायी राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से 119 अश्लील वीडियो हासिल किये है. वह इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे. बता दें, राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा दोनों अश्लील सामग्री मामले में आरोपी हैं.

Back to top button