Bollywood

सलमान की छोटी भाभी के आगे मलाइका का हुस्न भी पड़ता है फीका, दो बार करनी पड़ी थी सोहेल से शादी

हिंदी सिनेमा में अभिनेता सलमान खान तो बेहद लोकप्रिय है ही वहीं सलमान का परिवार भी ख़ासा लोकप्रिय हैं. सलमान के दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी अभिनेता हैं. वही उनके पिता सलीम खान अपने समय के मशहूर पटकथा लेखक रह चुके हैं जबकि उनकी सौतेली मां हेलन भी गुजरे दौर की जानी-मानी अदाकारा रही हैं.

khan family

seema khan and sohail khan

सलमान के परिवार के वे सदस्य तो चर्चा में बने रहते ही हैं जिनका हिंदी सिनेमा से निजी रूप से संबंध है इसके अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. गौरतलब है कि जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोरा सलमान खान की पूर्व भाभी रह चुकी हैं. उनकी शादी अरबाज खान से हुई थी लेकिन दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया था लेकिन सलमान खान की एक और भाभी है जो कि सोहेल खान की पत्नी हैं. उनके बारे में चर्चा कम ही होती हैं. आइए आज आपको ऐसे में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बारे में बताते हैं.

seema khan

सलमान खान की छोटी भाभी और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान सुर्ख़ियों में रहना पसंद नहीं करती है. लेकिन इसके बावजूद वे काफी लोकप्रिय हैं. बता दें कि, हिंदी सिनेमा से निजी तौर पर सीमा खान का कोई संबंध नहीं है हालांकि वे एक बिजनेस वुमन है और अपने बिजनेस से उन्होंने नाम कमाया है.

seema khan

सीमा खान दिखने में भी काफी ख़ूबसूरत लगती है. ख़ूबसूरती के मामले में वे बॉलीवुड हसीनाओं पर भी भारी पड़ती हैं और अपनी पूर्व जेठानी मलाइका अरोरा को भी वे कड़ी टक्कर देती हैं.

1998 में हुई थी सोहेल और सीमा की शादी…

बता दें कि, शादी से लेकर अब तक सीमा खान और सोहेल खान का साथ करीब 23 सालों का हो चुका है. दोनों साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. सोहेल ने एक अभिनेता के रुप में हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है हालांकि उन्हें अपने बड़े भाई सलमान की तरह पहचान नहीं मिल पाई. लेकिन वे एक निर्माता के रुप में पहचान बनाने में सफ़ल रहे हैं.

दो बेटों के माता-पिता हैं सीमा-सोहेल…

seema khan and sohail khan

खान परिवार की सबसे छोटी बहू सीमा और खान परिवार के सबसे छोटे बेटे सोहेल ने पहले हिन्दू रीत-रिवाजों से आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की थी फिर बाद में मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह किया था. कपल के दो बेटे हैं. एक का नाम निर्वान खान और एक का नाम असलम खान हैं.

फैशन डिजाइनर हैं सीमा…

seema khan

सीमा खान एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारें सीमा के क्लाइंट हैं. वे अपने इस काम से करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं.

seema khan

इसके अलावा सीमा का ‘बांद्रा 190’ नाम से एक बुटीक है. वहीं वे ब्यूटी स्पा और ‘कलिस्ता’ नाम का सैलून भी चलाती हैं.

पंजाबी परिवार से है सीमा का संबंध…

जिस तरह खान परिवार की पूर्व बहू मलाइका अरोरा का संबंध एक पंजाबी परिवार से हैं वैसे ही सीमा भी एक पंजाबी परिवार से संबंधित हैं.

गौरतलब है कि चाहे मलाइका ने अरबाज से तलाक लेकर रिश्ता खत्म कर लिया हो हालांकि मलाइका का अब भी सीमा खान से बेहद अच्छा रिश्ता है और दोनों आज भी एक दूसरे के करीब हैं.

Back to top button