‘हिंदुओं के बीच नमाज’ पढ़ने वाले बयान पर वकार यूनिस ने मांगी माफी,कहा जल्दबाज़ी में निकल गया बयान
भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले के बाद सभी लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस मैच के दौरान पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज पढ़ी थी. उनके नमाज पढ़ने को वकार यूनुस ने सबसे अच्छा लम्हा बताया था. अब अपने उस बयान पर पाक के इस पूर्व खिलाड़ी को माफ़ी मांगनी पड़ी है.
वकार ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने एक न्यूज चैनल पर डीबेट के दौरान यह बात कही थी. उनके बयान के आने के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने वकार यूनुस के बयान की कड़ी आलोचना की थी.
वकार यूनिस ने कहा था, “बाबर और रिजवान ने जिस तरह से अग्रेशन के साथ बल्लेबाजी की, स्ट्राइक-रोटेशन, उनके चेहरों पर जो भाव था, वह काफी अद्भुत था. सबसे अच्छी बात, रिजवान ने जो किया, माशाल्लाह, उसने हिंदुओं से घिरी जमीन पर नमाज अदा करी, वह वास्तव में मेरे लिए बहुत खास पल था.”
“Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting”
– Waqar Younis & Shoaib Akhtar discusspic.twitter.com/ELTVJSTqh4
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 26, 2021
वकार यूनुस का ये बयान पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद के बयान की ठीक बाद आया था, शेख राशिद ने पाक की जीत को इस्लाम की जीत करार दिया था. अब वकार यूनिस ने अपने माफी वाले ट्वीट में लिखा है, ‘मौके की गर्मजोशी को देखते हुए मैंने कुछ ऐसा कह दिया था, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था, मेरे बयान से काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं इसके लिए सभी से दिल से माफ़ी मांगता हूँ. मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल भी नहीं था, खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है. क्षमा याचना’
In the heat of the moment, I said something which I did not mean which has hurt the sentiments of many. I apologise for this, this was not intended at all, genuine mistake. Sports unites people regardless of race, colour or religion. #apologies ??
— Waqar Younis (@waqyounis99) October 26, 2021
वकार के इस ट्वीट के बाद उनके ही देश में उनका विरोध शुरू हो गया था. रमीज राजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ. मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों के बारे में नस्लवादी है, वह आसानी से इस तरह की नकारात्मक धार्मिक टिप्पणी कर सकता है. रमीज ने इसके साथ ही #alwaysbitter (हमेशा कड़वा) #alwaysnegative (हमेशा नकारात्मक) टैग भी लिखा है.
I really hope that a lot of genuine sportslovers in Pakistan are able to see the dangerous side to this statement and join in my disappointment. It makes it very difficult for sportslovers like us to try and tell people it is just sport, just a cricket match.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 26, 2021
भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा था, ‘वकार यूनुस जैसे व्यक्ति के द्वारा यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना उनके लिए बहुत खास था, सबसे निराशाजनक चीजों में से एक है जो मैंने सुना है. हम में से बहुत से लोग खेलने और खेल के बारे में बात करने की बहुत कोशिश करते हैं और यह सुनना खतरनाक है.’ हर्षा ने साथ ही लिखा था, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे’
गौरतलब है कि, उनका ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को अच्छा नहीं लगा, जिसके लिए उनकी आलोचना भी हुई. पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया, भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और सबा करीब ने भी वकार यूनिस की आलोचना की.
App log ki waje se hum pe ungli urti. Mai hindustani hoon. Haa mai hindu bhai ke beech namaz parta hoon. Mere hindu bhai hamari madat karte hai. App log ke jaise nahi hai. Har mazab me ache aur bore log hai. App un me se.
— Mohammed Shakeel ?? (@mdshakeel9160) October 26, 2021
वकार के माफ़ी वाले ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘आप लोग की वजह से हम पर ऊँगली उठती है. मैं एक हिंदुस्तानी हूं. हा मैं हिंदू भाइयों के बीच नमाज पढ़ता हूं. मेरे हिंदू भाई हमारी मदत करते हैं. आप लोगों के जैसे नहीं है. हर मजहब में अच्छे और बुरे लोग होते हैं. आप उन्हें में से है.