Breaking news

NCB के 25 करोड़ के रिश्वत के आरोपों पर किरण गोसावी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

आर्यन के साथ सेल्फ़ी लेने वाले किरण गोसावी आएं मीडिया के सामने, कही ये बात। जानिए...

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में 24 अक्टूबर को चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। जी हां आर्यन के साथ सेल्फी लेने के लिए वायरल हुए शख्स किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने एक हलफनामा जारी किया, जिसमें उसने कई चौंकाने वाले दावे किए।

Aryan Khan Drugs Case

इसके साथ ही प्रभाकर सैल ने एक मीडिया चैनल से बातचीत की और इस दौरान प्रभाकर ने दावा किया कि किरण गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। प्रभाकर सैल के मुताबिक, “ये मांग गोसावी ने एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े की ओर से की थी।”

प्रभाकर सैल, किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। साथ ही वह आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह भी हैं। किरण गोसावी वहीं शख्स है जिसने आर्यन के साथ सेल्फी ली थी और सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल हो रही।

Aryan Khan Drugs Case

गोसावी ने कही ये बातें…

बता दें कि अब किरण गोसावी ने प्रभाकर सैल के इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है। गोसावी ने प्रतिष्ठित मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि वह समीर वानखेड़े को जानता ही नहीं है। आइए जानते हैं मीडिया से बातचीत करते हुए गोसावी ने क्या कहा…

Aryan Khan Drugs Case

1) मैं 6 अक्टूबर तक मुंबई में था।

2) मुझे जबरदस्ती अपना फोन बंद करना पड़ा, क्योंकि मुझे धमकियों भरे ढेरों कॉल आ रहे हैं।

3) मैं वानखेड़े को नहीं जानता। मैंने उन्हें बस टीवी पर देखा है।

4) मैं एनसीबी की किसी पिछली रेड या एक्शन का हिस्सा नहीं था।

5) मैंने सभी बातें पढ़ने के बाद पंचनामा साइन किया था।

6) आर्यन खान ने मुझे उनकी मैनेजर से बात करवाने को कहा था, क्योंकि उनका फोन उस समय उनके पास नहीं था।

7) मेरे पास मेरा फोन था, उन्होंने (आर्यन) मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं उनकी बात उनकी मैनेजर या मां-बाप से करवा दूं।

8) मैं प्रभाकर को जनता हूं, उसने मेरे लिए काम किया था, लेकिन उसके इल्जामों का मुझे कोई इल्म नहीं है।

9) मैं प्रभाकर के टच में 11 अक्टूबर से नहीं हूं।

10) मेरे खिलाफ पुणे में सिर्फ एक पुराना केस रजिस्टर हुआ था, लेकिन अचानक उस पुराने केस पर काम शुरू हो गया। मेरी तलाश का नोटिस जारी हो गया।

Aryan Khan Drugs Case

11) मेरी जान को खतरा है। मुझे धमकी भी दी गई है कि मुझे जेल में मार दिया जाएगा। आप ही सोचिए, मैं सुरक्षित हूं या नहीं?

12) मेरी समीर वानखेड़े से 6 अक्टूबर के बाद कोई बात नहीं हुई है।

13) मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी फोन कॉल की जानकारी दी।

14) जिस दिन मनीष भानुशाली को जानकारी आई थी उस दिन हम वहां गए थे।

15) हमारी मुलाकात वहां वीवी सिंह सर से हुई थी।

16) वानखेडे सर से बाद में मुलाकात हुई थी।

17) एक पंचनामा मैंने जहाज पर साइन किया था जो कि मुनमुन धनेजा का था।

18) एक पंचनामा मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में साइन किया था।

19) मुनमुन धनेजा का पंचनामा उसी की हैंडराइटिंग में था।

20) जिस कागज पर मैंने साइन किया था उस पर 10 लोगों के नाम थे।

Aryan Khan Drugs Case

21) आर्यन खान ने मुझे जो नंबर दिया पहले वो लगा नहीं।

22) उसके बाद किसी सैम का फोन आया था और उसने कहा मुझे फोन नंबर दो मैं फोन करूंगा।

23) मुझे एनसीबी की कोई जानकारी नहीं थी।

24) आर्यन ने घरवालों का नंबर नहीं दिया था और मैनेजर पूजा का नंबर दिया था।

25) मेरी बात पूजा से नहीं हुई क्योंकि उन्होंने फोन नहीं उठाया था।

26) उसने इनडायरेक्टली मुझे कहा था कि मुझे पैसा दो वरना पंचनामे पर जो साइन किया है उसके बारे में कुछ बोल दूंगा।

27) मैंने जिस आदमी को काम से भेजा था उसको कुछ मेडिकल इशू हो गया जिसके बाद वह खुद वापस आ गया।

28) अगर कोई जांच होगी तो मैं इसका हिस्सा बनूंगा और सामने आऊंगा।

29) जब यह खबर सामने आई थी तब मैंने पुणे पुलिस को कांटेक्ट करने की कोशिश की थी।

समीर वानखेड़े को लेकर सैल ने दिया यह बयान…

Aryan Khan Drugs Case

बता दें कि प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि वह क्रूज रेड के बाद हुए ड्रामे के समय मौजूद थे। उसने किरण गोसावी और सैम नाम के एक शख्स को एनसीबी के दफ्तर के पास मिलते देखा था। सैल ने दावा किया कि गोसावी और सैम लोअर परेल गए थे, जहां एक ब्लू कलर की गाड़ी वहां आई थी। उसने यह भी कहा था कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को उस ब्लू गाड़ी में बैठे देखा था।

Aryan Khan Drugs Case

वहीं प्रभाकर सैल के मुताबिक, गोसावी और सैम ने अपनी बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन 18 करोड़ में मामला सेटल करने को राजी हो गए थे। जिसके बाद गोसावी ने कथित रूप से कहा था कि इस 18 करोड़ में से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को जाएंगे और बाकी बचे हुए पैसे दूसरों में बंटेंगे।

एनसीबी ने जारी किया अपना बयान…

Aryan Khan Drugs Case

आख़िर में बता दें कि प्रभाकर सैल के दावों के बाद एनसीबी ने बयान जारी कर उसके इल्जामों को झुठला दिया था। मुथा अशोक जैन ने एक बयान जारी कर कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में इस केस के एक चश्मदीद के तौर पर उन्हें कोर्ट के सामने इसे जमा करने की जरूरत है, ना कि सोशल मीडिया पर। उन्होंने यह भी कहा था कि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन इल्जामों को सिरे से खारिज करते हैं।

Back to top button