ख़ूबसूरती में 22 साल की बेटी अनन्या को भी टक्कर देती है चंकी पांडे की पत्नी, देखें तस्वीरें
हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) बीते कुछ दिनों से ड्रग्स केस को लकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. दरअसल, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में अब अनन्या पांडेय का नाम भी सामने आया है. आर्यन की व्हाट्सअप चैट में अनन्या के नाम का ख़ुलासा हुआ और बताया जा रहा है कि अनन्या ने आर्यन से गांजा अरेंज करवानी की बात कही थी.
फिलहाल NCB उनसे पूछताछ कर रही हैं.
गौरतलब है कि 22 साल की अनन्या हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. चंकी पांडे आए दिन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी तस्वीरों से भी तहलका मचाती रहती हैं. वहीं उनकी मां भी इस मामले में कम नहीं है. बता दें कि अनन्या की मां का नाम भावना पांडे हैं. चंकी और भावना की शादी साल 1998 में हुई थी.
फ़िल्मी दुनिया से निजी तौर पर भावना पांडे का कोई रिश्ता नहीं है हालांकि उनके पति अभिनेता हैं और अब बेटी भी एक अभिनेत्री बन चुकी हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली भावना ख़ूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अदाकारा से कम नहीं है. वहीं फैशन के मामले में वे अपनी बेटी पर भी भारी पड़ती हैं.
भावना की सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएगी जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. भावना का जन्म मुंबई में हुआ था. वे एक संपन्न परिवार से संबंध रखती थीं और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
View this post on Instagram
स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद भावना ने एक साल तक एयर होस्टेस के रुप में काम किया. इसके बाद वे चंकी पांडे के करीब आ गई थीं. बता दें कि, चंकी और भावना की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं हैं.
चंकी पांडे ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है हालांकि वे अपने समकालीन अभिनेताओं के मुकाबले सफ़ल नहीं हो सके. जब चंकी पांडे का करियर लगभग ख़त्म हो चुका था तब उनके जीवन में भावना की एंट्री हुई थी. दोनों ने पहले कुछ समय तक अफ़ेयर चलाया और फिर 17 जनवरी 1998 को दोनों विवाह बंधन में बंध गए.
बता दें कि, भावना पांडे 2000 के दशक की शुरुआत में कुछ शानदार फैशन ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं जबकि अब वे पति चंकी के साथ मिलकर बिजनेस करती हैं.
भावना की पहचान एक कॉस्ट्यूम डिजाइन के रुप में होती हैं. वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉस्ट्यूम डिजाइन का काम करती हैं. इससे वे मोटी रकम कमा लेती हैं.
इतना ही नहीं भावना ने अपने पति चंकी के साथ मिलकर मुंबई में हेल्थ फूड रेस्तरां की एक चेन खोली है. इस बिजनेस से भी दोनों अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं. वहीं चंकी और भावना ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ नाम की एक कंपनी के भी मालिक हैं. यह कम्पनी
पूरे भारत में स्टेज शो का आयोजन करती हैं.
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव, इंस्टा पर 3 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स…
भावना पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाई जाती हैं और अक्सर वे अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख 42 हजार से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं.