मुस्लिम लड़की से प्यार करने के आरोप में हिंदू युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर कर दी हत्या
भारत दुनिया भर में अनेकता में एकता के लिए जाना जाता है. भारत में विभिन्न प्रकार के धर्मों के लोग रहते है. लेकिन कई बार यहाँ धर्मों का टकराव हो जाता है. यहाँ सबसे ज्यादा मामले सामने आते है हिन्दू और मुस्लिम लोगों के दंगों के. हिन्दू और मुस्लिम ये दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ काफी अग्रेसिव होते है. हिन्दू और मुस्लिम का एक और विवाद सामने आया है. यह मामला है कर्नाटक के विजयापुरा का.
दरअसल कर्नाटक के विजयापुरा (Vijayapura) में एक मुस्लिम महिला से रिश्ते के कारण एक हिन्दू युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़के के घर वालों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मार खाते वक़्त जब उसने दम तोड़ दिया तो उसका शव खेतों में मौजूद एक कुएं में फेंक डाला. पुलिस ने इस मामले की सूचना रविवार को दी. मृतक की पहचान आलमेला तालुका के रहने वाले 34 वर्षीय रवि निम्बारगी के रूप में हुई है.
इस मामले में पुलिस के अनुसार, रवि निंबारगी (34) 21 अक्टूबर से लापता था. उसके परिवार ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई और आशंका व्यक्त की कि उसे मुस्लिम महिला के रिश्तेदारों ने मार डाला होगा. इसके बाद पुलिस ने उसकी छान-बीन करने के लिए तीन टीमें गठित करके युवक की तलाश शुरू की. रविवार सुबह रवि का शव बालागानुर गांव में कुएं में मिला.
स्थानीय एसपी ने बताया कि मुस्लिम महिला के भाई और मामा को इस हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जाँच में भी पता चला है कि मुस्लिम महिला के परिवार वालों को इस रिश्ते से ऐतराज था और इसीलिए उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश रची थी. रवि के रिश्तेदार शशिधर ने बताया कि दोनों दो साल से एक दूसरे को प्यार करते थे. पिछले 4 वर्षों से 24 वर्षीय मुस्लिम महिला के साथ रवि का रिश्ता चल रहा था. दोनों परिवारों के खेत एक ही इलाके में हैं, ऐसे में उनके बीच कई बार विवाद हो जाया करता था.
उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि आरोपी व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों ने कई मौकों पर प्रेमियों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था. इस घटना के सामने आने के बाद मुस्लिम महिला के परिजन फरार हो गए थे. मुस्लिम महिला को ‘सांत्वना केंद्र’ में रखा गया है. उसके परिजनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. मामले में रवि के भाई ने बताया था कि वो शाम के 6 बजे सामान खरीदने निकले, लेकिन लौटे नहीं. खोजने पर खेतों में उनके चप्पल और और झोला गिरा हुआ मिला था.
अब इस मामले में हिन्दू संगठन भी सक्रिय हो चुके है. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने भी 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग की थी.