पतियों की लंबी उम्र के लिए ये मुस्लिम अदाकाराएं भी रखती हैं करवाचौथ का व्रत। देखें तस्वीरें…
धर्म की दीवारें तोड़कर पति की लंबी उम्र के लिए ये मुस्लिम अभिनेत्रियां रखती हैं करवाचौथ का व्रत...
21 अक्टूबर 2021 से कार्तिक महीना (Kartik Month) शुरू हो चुका है और इसी के साथ इस महीने पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों का समय भी शुरू हो गया है। जी हां इस महीने में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली मनाई जाती है। वहीं सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ (Karwa Chauth) व्रत भी इसी महीने में रखा जाता है।
करवा चौथ व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखते हैं, जो कि इस साल आज यानी 24 अक्टूबर को है। इस व्रत में भगवान शिव और उनके पूरे परिवार यानी कि माता पार्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं।
बता दें कि करवाचौथ का व्रत हर एक सुहागन के लिए बेहद खास होता है। आज के दिन का हर सुहागन पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती है। वहीं करवाचौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इतना ही नहीं कुछ अदाकाराएं तो ऐसी हैं जिनका धर्म भले अलग है, फ़िर भी वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं। तो आइए आज हम आपको उन्हीं नामों के बारे में बताते हैं जो अदाकाराएं दूसरे धर्म की होकर भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास रखती हैं…
आमना शरीफ (Amna shereef)…
टीवी की मशहूर अदाकारा आमना शरीफ ने अमित कपूर से शादी की थी। शादी के बाद हर साल आमना शरीफ अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। मुस्लिम होने के बाद भी आमना शरीफ पूरे रीति रिवाज के साथ करवाचौथ का उपवास रखती हैं।
मान्यता दत्त (Manyata Dutt)…
मान्यता दत्त हर साल अपने पति संजय दत्त के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मान्यता दत्त असल में मुस्लिम हैं। मान्यता दत्त ने संजय दत्त से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया था। वहीं मान्यता दत्त का असली नाम दिलनाज शेख है।
सोहा अली खान (Soha Ali Khan)…
बॉलीवुड की फ़ेमस एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी करने के बाद करवाचौथ का व्रत रखना शुरू कर दिया था। सोहा अली खान बीते कई सालों से करवाचौथ का व्रत रख रही हैं। जबकि सोहा अली खान खुद एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
सुजैन खान (Sussanne Khan)…
बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान की बेटी सुजैन खान ने ऋतिक रोशन के साथ शादी की थी। शादी के बाद सुजैन खान अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती थीं। हालांकि ये सिलसिला लंबा नहीं चल पाया और साल 2014 में बॉलीवुड का ये कपल अलग हो गया।
नुसरत जहां (Nusrat Jahan)…
अक्सर सुर्खियों में रहने वाली नुसरत जहां ने कुछ समय पहले ही अपने तलाक का ऐलान किया है। बीते साल नुसरत जहां ने अपने पति निखिल के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। नुसरत जहां के करवाचौथ की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचाया था।
जेनेविव आडवाणी (Zeneviv Adwani)…
बता दें कि कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी भी हिंदू नहीं है। बावजूद इसके कियारा आडवाणी की मां हर साल अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। बीते साल करवाचौथ के मौके पर कियारा आडवाणी अपनी मां के हाथ पर मेहंदी लगाती हुई नजर आई थीं।