Bollywood

12 साल छोटे अर्जुन को चूमती दिखीं 48 साल की मलाइका, एक्टर ने शेयर की फोटो, लिखा- हर दिन आपको..’

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा मलाइका अरोरा ने 23 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन मनाया. 23 अक्टूबर 1973 को मलाइका अरोरा का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. जन्मदिन के ख़ास मौके पर अभिनेत्री को फैंस और फ़िल्मी सितारों ने शुभकामनाएं दी.

मलाइका अरोरा को ढेरों लोगों ने जन्मदिन के अवसर पर ढेरों बधाई संदेश भेजें और अभिनेत्री की तस्वीरें भी साझा की. हालांकि मलाइका के लिए सबसे ख़ास बधाई संदेश एक अभिनेता का रहा. वो अभिनेता और कोई नहीं बल्कि अर्जुन कपूर हैं. मलाइका को अपने 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड अर्जुन ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

malaika arora and arjun kapoor

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से अर्जुन ने अपनी और मलाइका की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में मलाइका अर्जुन के गाल पर किस करती हुई नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अर्जुन ने एक ख़ास कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा कि, ”इस दिन या किसी अन्य दिन मैं केवल आपको मुस्कुराना चाहता हूं…इस साल आप सबसे ज्यादा मुस्कुराएं…’

malaika arora and arjun kapoor

अर्जुन की पोस्ट पर मलाइका ने भी जवाब दिया और अभिनेत्री ने लिखा कि, “साफ दिख रहा है कि इस तस्वीर में मैं तुम्हें स्माइल करवा रही हूं.” अर्जुन-मलाइका की तस्वीर और दोनों के कैप्शन सोशल मीडिया पर फैंस का खूब ध्यान खींच रहे हैं. मलाइका को रिया कपूर, दिया मिर्जा, ताहिरा कश्यप, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, बिपाशा बासु सहित अन्य कई सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


करीना कपूर खान ने मांगा क्रेडिट…

arjun kapoor and kareena kapoor

करीना कपूर खान ने भी अपनी दोस्त मलाइका अरोरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. वहीं अर्जुन कपूर की पोस्ट पर करीना कमेंट कर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, माना जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका की इस तस्वीर को करीना ने कैप्चर किया है. फोटो पर कमेंट करते हुए करीना ने लिखा है कि, “मुझे फोटो क्रेडिट चाहिए अर्जुन कपूर जी.”

34वें जन्मदिन पर अर्जुन ने स्वीकार की थी मलाइका संग रिश्ते की बात…

बता दें कि, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा एक-दूसरे को कुछ सालों से डेट कर रहे थे. शुरुआत में तो दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे और किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा था हालांकि 36 वर्षीय अर्जुन ने अपने 34वें जन्मदिन के अवसर पर मलाइका और अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी.

अर्जुन कपूर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे मलाइका को डेट कर रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों अब खुल्लम-खुल्ला प्यार जताते हुए देखें जाते हैं और आए दिन इनके अफ़ेयर की चर्चा होते रहती हैं. अब बस फैंस जल्द से जल्द इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. उम्मीद है कि अगले साल तक दोनों शादी कर प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी बन सकते हैं.

अरबाज खान से तोड़ी 19 साल पुरानी शादी…

malaika arora and arbaaz khan

गौरतलब है कि अर्जुन संग रिश्ते से पहले मलाइका अरोरा का अभिनेता अरबाज खान से गहरा रिश्ता रहा. साल 1993 में अरबाज और मलाइका एक कॉफी एड शूट के लिए मिले थे और फिर दोनों को प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया फिर साल 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

malaika arora

क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखने वाली मलाइका और मुस्लिम परिवार से संबंधित अरबाज ने दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों से शादी की थी. दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम अरहान खान है हालांकि शादी के 19 साल बाद साल 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक का कारण अभिनेता अर्जुन कपूर को भी माना जाता है.

Back to top button