कभी इस एक्टर के प्यार में पागल थीं सुष्मिता, 3 साल चला अफ़ेयर, अब 15 साल छोटे लड़के को कर रही डेट
साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर सुष्मिता सेन ने पूरी दुनिया में इतिहास रच दिया था. ख़ास बात यह है कि भारत की ओर से सुष्मिता पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं. अपने नाम के साथ ही सुष्मिता ने भारत का नाम भी दुनियाभ में रौशन किया था. इसके बाद सुष्मिता सेन ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे.
सुष्मिता सेन ने 90 के दशक में बहुत शानदार काम किया था और इसके बाद भी उन्हें पसंद किया गया. अब तो सुष्मिता सेन फ़िल्मी दुनिया से दूर है हालांकि अपने दौर में उनका ख़ूब जलवा देखने को मिलता था. जब सुष्मिता फिल्मों में सक्रिय थी तब उनके अफ़ेयर भी ख़ूब चले थे. कई अभिनताओं के साथ सुष्मिता का नाम जुड़ा था और इस सूची में रणदीप हुड्डा का नाम भी शामिल है.
बताया जाता है कि सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा ने एक-दूसरे को करीब तीन साल तक डेट किया था और फिर दोनों कलाकारों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर अफ़ेयर के दौरान तो कुछ नहीं कहा था हालांकि ब्रेकअप के बाद
रणदीप ने अपने और सुष्मिता के प्रेम प्रसंग पर खुलकर बात की थी.
सुष्मिता और रणदीप हुड्डा साथ में भी काम कर चुके हैं. फिल्म कर्मा और होली में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था. यह फिल्म साल 2009 में प्रदर्शित हुई थी. इस दौरान दोनों के अफ़ेयर की खबरें भी सामने आई थी और दोनों के अफ़ेयर ने ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. सुष्मिता और रणदीप एक-दूसरे के साथ अक्सर नज़र आते थे और दोनों की तस्वीरें भी ख़ूब वायरल होती थी.
रणदीप और सुष्मिता तीन साल तक रिश्ते में रहे थे फिर किसी वजह से दोनों की राहें अलग हो गई. अपने प्रेम प्रसंग के बारे में रणदीप ने एक साक्षात्कार में बात करते हुए कहा था कि, ‘उनकी लाइफ में सुष्मिता सेन के साथ उनका रिलेशनशिप का एक बड़ा हिस्सा था. इस रिलेशनशिप में उनकी बेटी रैने के साथ भी उनका रिश्ता काफी अच्छा रहा था, जिसे वह काफी मिस करते हैं. इस रिश्ते में कई अप एंड डाउन आए.’
रणदीप ने आगे कहा था कि, ‘रिश्ते में बहुत चीजें गलत हो जाती हैं. अगर आपके रिश्ते में स्ट्रांग कमिटमेंट या शादीशुदा नहीं है तो आप आगे बढ़ सकते हैं. इस रिलेशनशिप में मुझे खूब लाइमलाइट मिली थी, लेकिन मैं स्टार नहीं था. ऐसे में ब्रेकअप सबसे अच्छी बात हुई, जिसके बाद अपनी जिंदगी में खुद के लिए समय बिताना कितना जरूरी है यह एहसास हुआ.’
अब 15 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही सुष्मिता…
बीते कुछ सालों से सुष्मिता का अफ़ेयर रोहमन शॉल से चल रहा है जो कि उनसे उम्र में करीब 15 साल छोटे हैं. दोनों दुनिया के सामने खुल्ला-खुल्ला भी कई बार अपने प्यार का इज़हार कर चुके हैं.