एक्ट्रेस सारा अली खान को युवाओं में काफी पसंद किया जाता है. वह देश की उभरती हुई डिमांडेड एक्ट्रेस है. वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. इस बार अपने किसी डांस या आउटफिट के कारण नहीं बल्कि एक ट्वीट के चलते लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया हैं.
दरअसल 22 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह अपना जन्मदिन मनाते है. इस दिन उन्हें देश के कोने-कोने से बधाई मिली थी. अमित शाह को विश करने वालों में एक नाम एक्ट्रेस सारा अली खान का भी था.
Warmest birthday wishes and regards to the Hon’ble Union Home Minister @AmitShah ji.
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) October 22, 2021
अभिनेत्री सारा ने शुक्रवार को गृहमंत्री को ट्वीट कर बधाई दी थी. सारा को सिर्फ ट्वीट करने की देर थी कि ट्विटर पर सारा को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई. ट्विटर पर काफी कम सक्रिय रहने वालीं सारा का ये अब तक का पांचवा ट्वीट था. सारा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’
Sara ka naam kaat do raid wali list se. pic.twitter.com/xfoTc8tFjI
— Prayag (@theprayagtiwari) October 22, 2021
ज्ञात होकि आजकल बॉलीवुड में ड्रग्स केस को लेकर मुदा काफी गर्म है. आए दिन इसमें नए-नए खुलासे होते जा रहे है और कई बड़े लोगो का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में चर्चा तेज़ है कि अभी और भी स्टार किड के नाम उजागर होने वाले है. आर्यन और अनन्या के बाद अन्य स्टार्स किड में भी खौफ का माहौल है. ऐसे में आपको याद दिला दें कि पिछले साल ही एनसीबी के रडार पर सारा भी आ चुकी हैं. जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स केस में एनसीबी ने उनसे काफी लंबी पूछताछ की थी.
NCB zindabaad ??? Home Minister ko kaun sala wish Kiya tha aaj tak warna ??
— Mystic Personna ? (@GauravRanna) October 22, 2021
अब ऐसे में लोग सारा के इस जन्मदिन बधाई को उसी केस से जोड़कर उन्हें ट्रोल कर रहे है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सारा की बधाई को मस्का मारना बता रहे हैं. अब सारा को इस ट्वीट पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद सारा फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थी. वहीं सारा अली की तीसरी फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल थी. इसके बाद एक्ट्रेस को वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया था.
सारा अली खान जल्दी ही फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य मुख्य रोल में होंगे.
आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 30 अक्टूबर तक आर्थर रोड जेल में बंद रहने वाले है. आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज से रेव पार्टी के दौरान हिरासत में लिया था. उनके साथ ही उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट को भी हिरासत में लिया है.
अब इस केस की आंच एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक भी पहुंच गई है. एनसीबी ने एक बार फिर सोमवार को अनन्या को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है.