दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
9. बाली की दाँत भराई
हमने लोगों को नाख़ून रंगते हुए तो सुना होगा, लेकिन बाली के इस रिवाज़ के अनुसार वह शादी करने से पहले पुरुष और स्त्री दोनों को ही अपने दांतों की भराई करनी पड़ती है। यहाँ चिकने दाँतों को लालच, गुस्सा और ईर्ष्या पर नियंत्रण का प्रतीक माना जाता है। यह एक बहुत ही दर्दनाक एहसास है जिससे बलि के लगभग हर शादीशुदा जोड़े को गुजरना पड़ता है।