दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
8. भारत में नवजातों को उछालना
गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में रिवाज़ बहुत प्रचलित है। इसमें नवजात को मंदिर की छत से जो जमीं से 15 से 30 फ़ीट ऊपर तक होता है, नीचे फेंक जाता है और एक कम्बल से पकड़ लिया जाता है जो नीचे भक्त के कर खड़ें होतें हैं।
यह परंपरा बाहर पुरानी है और भक्तों का मानना है कि इससे बच्चे का भाग्य सुधरता है। इस दर्दनाक परंपरा को महिला और शिशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने 2011 में प्रतिबंधित कर दिया।