दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
4. शादी के बाद स्नानागार का निषेध
इंडोनेशिया के तिडोंग समुदाय में शादी के बाद नवविवाहित जोड़े 3 दिन के लिए बाथरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। उनका मानना है कि अगर कोई ये कानून तोड़ता है तो मृतप्रसव और मौत जैसे बुरे परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके लिए रिश्तेदारों का झुण्ड उनकी निगरानी भी करता है कि वो भूले भटके भी स्नानागार में न जा सकें।