दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
3.थाईपुसम
यह रिवाज दक्षिण भारत के हिंदुओं और दक्षिण-पूर्व एशिया में भगवान मुरुगन की दुष्ट आत्माओं पर विजय के तौर पर मनाया जाता है।
इस रिवाज़ में भक्त किसी धारदार चीज़े के अपने चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को छेद लेतें हैं और यह सब वो नशे की हालत में करतें है। वही कुछ के कारनामें इससे भी अजीब होतें है, वो अपने छीदे हुए हिस्सों से भरी वाहन भी खिंचतें हैं।