दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
2. सतेरे-मावे जनजाति के चींटियों के दस्ताने
अमेज़न की इस जनजाति के युवक जब अपनी किशोरावस्था में आ जातें हैं तो उन्हें अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए इस दर्दनाक और भयानक परम्परा से हो के गुजरना पड़ता है।यहां एक दस्ताना तैयार किया जाता, जिसमें नशीली लाल चींटियों को भर दिया जाता है। जिनके काटने पर ऐसा एहसास होता है जैसे कोई इंजेक्शन लगा रहा हो।
जहरीले डंक वाली इन चीटियों के दस्ताने को पहन कर किशोर को 15 मिनट तक रहना पड़ता है और उसके साथ नाचना भी होता है ताकि दर्द से उसका दिमाग बटा रहे। इस जनजाति के आम आदमी को इस रिवाज़ से जीवनभर में काम से कम 20 बार गुजरना पड़ता है।