Bollywood

दो बार शादी, फिर तलाक और अब 12 साल छोटे अर्जुन से इश्क, ऐसी रही मलाइका अरोरा की ज़िंदगी

बेहद फिट और जानी-मानी अदाकारा मलाइका अरोरा 48 साल की हो गई हैं. 23 अक्टूबर 1973 को मलाइका का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. मलाइका ने अपने बेहतरीन डांस की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग और एक ख़ास पहचान बनाई है. 48 की उम्र में भी उनकी ख़ूबसूरती और फिटनेस का हर कोई कायल है.

malaika arora

मलाइका अरोरा अपनी पेशेवर ज़िंदगी से जितनी चर्चा में नहीं रही उससे अधिक चर्चा उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी से बटोरीं हैं. वे कई सालों से अभिनेता अर्जुन कपूर संग रिश्ते में है जो कि उनसे उम्र में करीब 12 साल छोटे हैं. दोनों खुल्लम-खुल्ला कई बार दुनिया के सामने अपने प्यार का इज़हार कर चुके है,

हालांकि पहले मलाइका अभिनेता अरबाज खान की पत्नी थी और अरबाज से एक्ट्रेस को एक ही दिन में दो बार शादी करनी पड़ी थी. लेकिन ऐसा क्यों ? तो आइए जानते है इसके पीछे की ख़ास वजह.

malaika arora and arbaaz khan

पहले आपको यह बता दें कि मलाइका अरोरा और अरबाज खान पहली बार कहां मिले थे. दोनों कलाकारों की पहली मुलाक़ात साल 1993 में हुई थी. दोनों का पहली बार मिलना एक कॉफी एड शूट के दौरान हुआ था. इस एड शूट ने दोनों को एक दूसरे में दिलचस्पी दिखा दी थी. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ने लगी.

malaika arora and arbaaz khan

दोस्ता का रिश्ता आगे जाकर प्यार में तब्दील हो गया. बता दें कि मलाइका और अरबाज ने शादी से पहले एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था. दोस्ती और प्यार के बाद कपल ने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया. दोनों ने 12 दिसम्बर 1998 को शादी कर ली थी. हालांकि शादी एक नहीं बल्कि दो बार हुई थी वो भी एक ही दिन में.

malaika arora and arbaaz khan

दरअसल, दो बार शादी इसलिए हुई थी क्योंकि मलाइका अरोरा क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखती हैं. वहीं अरबाज खान का संबंध मुस्लिम परिवार से है. ऐसे में दोनों की शादी दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी. पहले दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी और बाद में मुस्लिम धर्म के अनुसार.

malaika arora and arbaaz khan

साल 1998 में शादी करने के बाद साल 2002 में दोनों के घर एक बेटे का जन्म हुआ था. दोनों के बेटे का नाम अरहान खान है. हालांकि शादी के 19 सालों के बाद अरबाज और मलाइका का रिश्ता ख़त्म हो गया था. कपल ने साल 2017 में तलाक लेकर हमेशा-हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली थी. तलाक के बाद बेटे की कस्टडी मलाइका को मिली थी. वे अपने बेटे के साथ रहती हैं.

अर्जुन को माना जाता है तलाक का कारण…

malaika arora and arjun kapoor

मलाइका और अर्जुन के तलाक का कारण हर कोई अर्जुन कपूर को मानता है. दरअसल, तलाक के बाद से ही मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और बताया जाता है कि तलाक से पहले ही मलाइका का अर्जुन के साथ अफेयर शुरू हो गया था. ऐसे में बाद में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया.

 

मलाइका ने कई फिल्मों में आइटम नंबर किया है हालांकि उन्हें बड़ी और ख़ास पहचान ‘छइयां- छइयां’ गाने से मिली थी. इस गाने में उनके साथ ट्रेन की छत पर शाहरुख़ खान नाचते हुए नज़र आए थे. अपने करियर की शुरुआत टीवी चैनल एमटीवी में बतौर वीजे शुरू करने वाली मलाइका अब टीवी शोज में बतौर जज नज़र आती हैं.

malaika arora

Back to top button