शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मुद्दे से इसलिए दूर रहना चाहते हैं अमीर खान, बताया वजह
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों आर्थर रोड जेल में बंद हैं. एनसीबी ने उन्हें 2 अक्टूबर को ड्रग केस में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से कई बार वह कोर्ट में पेश हो गए है लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है. आर्यन खान की गिरफ्तारी की वजह से अब पूरी इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. कानून अपना काम कर रहा है लेकिन इंडस्ट्री के लोग लगातार शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे है.
इस मामले में अदाकारा रवीना टंडन से लेकर मीका सिंह, अनुपम खेर और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर, ट्विंकल खन्ना सहित कई अन्य लोगों ने आर्यन का समर्थन किया है. बॉलीवुड की खान तिकड़ी कहे जानी वाली इस जोड़ी में से सलमान खान तो शाहरुख़ खान के साथ नज़र आ रहे है,
लेकिन अभी तक शाहरुख खान के दोस्त माने जाने वाले आमिर खान ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में आमिर खान की चुप्पी लोगों को चौंका रही है क्योंकि उन्हें एक बेबाक अभिनेता के रूप में जाना जाता है.
इस मसले पर केआरके ने अपने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया है कि, आमिर खान ने अभी तक आर्यन खान मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी है? केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जब एक दोस्त ने आमिर से शाहरुख का सपोर्ट मांगा तो उन्होंने कहा- मैं शाहरुख का दोस्त नहीं हूं और न ही पड़ोसी, इसलिए मेरा इन सब से कोई लेना-देना नहीं है. काफी उचित! ये है बॉलीवुड फैमिली बहुत अच्छा परिवार. मुझे ये अच्छा लगता है.’
When one friend asked Amir for his support to SRK so he said- I am not SRK’s friend neither a neighbor, so I have nothing to do with all this. Fair enough! This is Bollywood family. Very good family. I am loving it.?
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2021
आपको बता दें कि, केआरके लगातार अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को यह बताने में लगे है कि, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लोग एक परिवार की तरह समझते हैं लेकिन असलियत में यह परिवार नहीं बल्कि फिल्म बिजनेस है. यहाँ सिर्फ लोग अपने काम के लिए एक दूसरे को दोस्त बनाते है. काम निकल जाने के बाद वो एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखते हैं.
केआरके ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने न तो शाहरुख के साथ कोई फिल्म की और न ही दोस्त. लेकिन शाहरुख के संकट में पड़ने पर वह मन्नत पहुंचे. इसे कहते हैं सच्चा प्यार और सम्मान.’
Producer Sajid Nadiadwala didn’t do any film with Srk neither a friend. But He reached to Mannat when Srk is in trouble. This is called true love and respect.
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2021
केआरके ने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार को भी निशाने पर लिया है उन्होंने लिखा, ‘जब एक दोस्त ने #अक्की से #SRK को उनके बेटे के लिए सपोर्ट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- मैं #SRK के खिलाफ नहीं हूं लेकिन सपोर्ट भी नहीं करता हूं. उनके बेटे ने गलत किया है, इसलिए उन्हें इसका सामना करना पड़ रहा है. काफी उचित! ये है बॉलीवुड फैमिली! बहुत अच्छा परिवार’
When one friend asked #Akki about his support to #SRK, so he said- I am not against #SRK but I don’t support also. His son has done wrong, so he has to face it. Fair enough! This is Bollywood family! Very good family!! ?
— KRK (@kamaalrkhan) October 19, 2021
आपको बता दें कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने अपनी कार्यवाही करते हुए 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज से हिरासत में लिया था. NCB ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रेड मारी थी और इस पार्टी में से कई बड़े-बड़े नाम हिरासत में लिए गए थे. जिनमे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, एक्टर और आर्यन के दोस्त अरबाज़ मर्चेट साथ ही मॉडल मुनमुन धमेचा को भी हिरासत में लिया गया था.