जब करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए श्रीदेवी ने की पायलट से अजीब डिमांड, आसमान में खोला था व्रत
करवा चौथ का त्यौहार काफ़ी नज़दीक है. हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति में इस त्यौहार का बहुत महत्व है. ख़ासकर शादीशुदा महिलाओं के लिए यह त्यौहार बहुत बड़ा और काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कोई आम महिला हो या कोई ख़ास हर कोई अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली और दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी भी पति बोनी कपूर के लिए करवा चौथा का व्रत रखती थीं.
जब भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों की बात होती है तो श्रीदेवी का नाम भी इस सूची में शामिल होता है. श्रीदेवी चाहे आज हमारे बीच नहीं है हालांकि उनकी फ़िल्में, उनकी अदाकारी और उनसे जुड़े किस्सों की बात हमेशा होती रहेगी. आज भी हम आपसे श्रीदेवी से जुड़ी एक चर्चित किस्से के बारे में बात कर रहे हैं. यह किस्सा करवा चौथ से जुड़ा हुआ है.
एक बार श्रीदेवी ने करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए एक विमान के पायलट से अजीब डिमांड कर दी थी. तो चलिए इस किस्से के बारे में जानते हैं.
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा की शादीशुदा अभिनेत्रियां भी करवा चौथ का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं. श्रीदेवी भी पति बोनी कपूर के लिए व्रत रखती थीं. आपको श्रीदेवी के करवा चौथ से जुड़े जिस किस्से के बारे में हम बता रहे हैं वो किस्सा जानने के बाए दाप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वहीं श्रीदेवी के करवा चौथ से जुड़ा एक किस्सा हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने भी सुनाया था.
श्रीदेवी की तारीफ़ करते हुए सुभाष घई ने कहा था कि, श्रीदेवी एक अच्छी मां होने के साथ ही बेहतरीन होस्ट थीं. एक किस्से के बारे में बात करते हुए ‘कर्मा’ फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने कहा था कि, ‘एक बार श्रीदेवी और बोनी कपूर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की शूटिंग के लिए न्यूयॉर्क में थे. तब फिल्म की शूटिंग के दौरान भी श्रीदेवी ने करवाचौथ का व्रत रखा और पूरे रीति-रिवाज के साथ उसे तोड़ा था.’
साथ ही आपको बता दें कि, एक बार श्रीदेवी को करवा चौथ का व्रत हवाई जहाज में खोलना पड़ा था. विमान में श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ थीं. दोनों मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रहे थे. रात का समाय था श्रीदेवी को करवा चौथ का व्रत खोलना था हालांकि परेशानी यह थी कि चांद नज़र नहीं आ रहा था लेकिन श्रीदेवी ने हवाई जहाज के पायलट से कहा कि कुछ पल के लिए वह हवाई जहाज को ऐसी दिशा में मोड़ें, जहां से आसानी से चांद दिख सकें.
श्रीदेवी ने जो कहा वो पायलट ने अच्छी तरह से समझ लिया और उसने वही किया जो अभिनेत्री चाहती थीं. एक्ट्रेस के कहने पर पायलट ने श्रीदेवी को चांद दिखा दिया और अभिनेत्री ने हंसी-खुशी रीत-रिवाजों के साथ करवा चौथ का व्रत हवाई जहाज में ही खोल दिया था.
दुर्भाग्यवश श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को हम सभी को अलविदा कह गई थीं. दुबई के एक होटल में उनका निधन हो गया था. एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही श्रीदेवी गजब की नृत्यांगना भी थीं, वहीं उनकी खूबसूरती पर भी जमाना जान छिड़कता था.