BollywoodBreaking news

NCB का सबसे बड़ा खुलासा, आर्यन खान की इस एक्ट्रेस से होती थी चैट, ड्रग्स लेने को कहता था आर्यन

बॉलीवुड के प्रमुख भांडों में एक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर आज फैसला आना वाला है. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की निगाहें कोर्ट पर ही टिकी हुई है. पिछली बार हुई सुनवाई के बाद आज कोर्ट अपना फ़ैसला सुनाने वाला है. आज आने वाले कोर्ट के फैसले पर ही निर्भर करता है कि आर्यन आज अपने घर जाएंगे या जेल में ही रहेंगे.

ज्ञात होकि आर्यन को आर्थर रोड जेल में रखा गया है. यहां उनके साथ आम कैदियों की तरह ही बर्ताव किया जा रहा है. उन्हें किसी भी तरह की सुविधा मुहैया नहीं कराइ जा रही है.

aryan khan

आज कोर्ट के आने वाले फैसले से पहले मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी के हाथ आर्यन खान की चैट लगी है. क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक नई उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट एनसीबी के हाथ लगी है. इस चैट में नशे करने और नशीले पदार्थ को लेकर बात हो रही थी.

Aryan Khan

कोर्ट में बहस करने के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत के सामने रखे है . उनमे आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस की चैट्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत में पेश किये गए थे.

aryan khan

आज कोर्ट की सुनवाई में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये चैट आर्यन की जमानत में कोई बाधा बनती है या नहीं. पिछली सुनवाई के दौरान NCB की ओर से ASG अनिल सिंह ने आर्यन खान पर कोर्ट में दलील दी थी कि, ‘आर्यन खान सिर्फ इस बार ड्रग्स का सेवन नहीं कर रहे हैं बल्कि इसे बांटते भी हैं. जो बयान दिया है, उससे पता चलता है कि पिछले कई महीनो से वह इसका सेवन कर रहे थे.’ एनसीबी ने कहा था , ‘अरबाज़ मर्चेंट के पास से ड्रग्स बरामद हुई है.

Aryan Khan

आर्यन भी उन्ही के साथ थे. उन्होंने कोर्ट को पंचनामा पढ़कर सुनाया कि उसमें साफ लिखा है कि ड्रग्स का सेवन दोनों करने वाले थे. अरबाज़ ने वह ड्रग उसके जूते में छुपाया था जिसका सेवन दोनो करने वाले थे.’

आर्यन खान के वकील ने कहा था ‘दुनिया ड्रग्स लेती है’

aryan khan

कोर्ट में ASG की अपनी बात रखने के बाद ही आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज पूरी दुनिया ड्रग्स का सेवन करती है. हमें जो आज़ादी मिली है, उस आज़ादी को बनाए रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है. जैसा कि ASG ने कहा युवाओं को भविष्य के लिए अपने सेहत का ध्यान रखना चाहिए.

मैं यह सही मानता हूँ. NCB जिस तरह से काम करती है उसकी तारीफ होनी चाहिए. इसके साथ ही अमित देसाई ने कहा कि, मेरा बस यही कहना है कि जो कार्रवाई हो, वो कानून के दायरे में रहकर होनी चाहिए. इसके लिए भी हमने आज़ादी के समय बहुत लड़ाई लड़ी है.

aryan khan

बता दें कि आर्यन खान को NCB की टीम ने पुख्ता टिप मिलने के बाद मुंबई से एक क्रूज पर रेड मारने के दौरान पकड़ा था. आर्यन के साथ इस क्रूज से कई बड़े नामों की गिरफ्तारी हुई थी. NCB में आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया था.

Back to top button