हम बचपन से सुनते आ रहे है बुराई करने से ज्यादा गलत है बुराई सहना। लेकिन, इसमें थोड़ा सुधार करते हुए ये कहना कतई गलत नहीं होगा की बुराई का समर्थन करना भी उतना ही गलत है, जितना की बुराई करना।
भारत एक सेक्युलर देश है और यहाँ सर्वधर्म समभाव की नीति अपनाई जाती है। लेकिन, आये दिन जब हम देखते हैं कि किसी आतंकवादी के मरने पर उसके जनाजे में जाने वालों की भीड़ लाखों तक पहुच जाती है तो हर भारतीय का दिल छलनी हो जाता है।