बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र के नासर से की ग्रैंड वेडिंग, देखें शादी की तस्वीरें…
, शादी में खर्च हुए इतने करोड़ रुपए...
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स की बेटी जेनिफर ने मिस्र के घुड़सवार और बिजनेसमैन नायल नासर के साथ शादी कर ली है। जी हां दोनों ने 17 अक्टूबर को शादी की और 18 अक्टूबर को इस खुशी में न्यूयॉर्क में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। बता दें कि पिता बिल गेट्स और मां मेलिंडा ने खुद इस रिसेप्शन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं और अब इस शादी की चहुँओर चर्चा हो रही है।
गौरतलब हो कि जेनिफर कैथरीन गेट्स अब मिसेज जेनिफर बन चुकी हैं। जी हां जेनिफर ने ब्वॉयफ्रेंड नायल नासर से शादी की है। बता दें कि दोनों की सगाई साल 2020 के जनवरी महीने में हुई थी। नायल नासर मिस्र के हैं और कॉलेज के दिनों में जेनिफर के सीनियर भी रहे हैं।
रिसेप्शन में ख़र्च हुए करीब 15 करोड़ रुपए…
बता दें कि जेनिफर और नायल नासर की शादी के रिसेप्शन में करीब 300 मेहमान पहुंचे थे। रिसेप्शन पार्टी न्यूयॉर्क के नॉर्थ सेलम में 142 एकड़ के हॉर्स फार्म में की गई थी। इस शादी में मिलिंडा गेट्स भी शामिल हुईं हालांकि औपचारिक तौर पर वो बिल गेट्स से अलग हो चुकी हैं। रिसेप्शन के बाद बिल गेट्स ने जेनिफर के साथ ‘कैन यू फील द लव टूनाइट’ गाने पर डांस भी किया।
View this post on Instagram
वहीं बताया जा रहा है कि रिसेप्शन पार्टी पर करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है। जेनिफर ने कस्टम वेरा वैंग गाउन पहना था और इस गाउन के साथ साथ जेनिफर को सजाने और संवारने के लिए 9 ब्राइडमेड्स ने मेहनत की थी।
View this post on Instagram
जेनिफर हैं 150 करोड़ की मालकिन…
शादी के शाही ख़र्चे के बाद अब बात अगर जेनिफर की करें तो उनके पास 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है और विरासत में कुछ दौलत उन्हें उनके पिता से भी मिल सकती है। बिल गेट्स ने करीब चार वर्ष पहले इस बात का ऐलान किया था कि जेनिफर, फोएबे और रोरी को 75-75 करोड़ रुपये वो देंगे।
Jenn and Nayel, it’s impossible to put into words how happy it makes me to see you filled with joy on your wedding day. I’m so proud of you both for everything you’ve accomplished in your lives so far and everything you will do with your future together. pic.twitter.com/zXRCKxKSle
— Bill Gates (@BillGates) October 18, 2021
नायल नासर पेशे से हैं घुड़सवार…
वहीं अब बात अगर नायल नासर की करें तो उनके माता-पिता एक आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म के मालिक हैं और वो इस समय कैलिफोर्निया में रहते हैं। इसके अलावा वो एक प्रोफेशनल घुड़सवार हैं। नासर बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का हिस्सा रह चुके हैं, उन्होंने साल 2014 में नासर स्टेबल्स एलएलसी नाम से कैलिफॉर्निया में अपनी कंपनी भी शुरू की थी।
घुड़सवारी के दौरान ही जेनिफर और नासर की मुलाकात हुई थी और दोनों का प्रेम प्रगाढ़ हुआ। जिसके बाद वे अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।
View this post on Instagram
जेनिफर से ऐसे हुई नासर की मुलाकात…
आख़िर में बता दें कि जेनिफर गेट्स की नायल नासर से मुलाकात एक इक्वेस्ट्रियन सर्किट में हुई थी और दोनों जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए। दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थे तो दोनों की दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई और जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई कर ली। नायल ने जेनिफर को उनके फेवरेट स्की रन पर प्रपोज किया था।