Bollywood

फरदीन खान के वकील ने ड्रग्स मामले में किया खुलासा, बताया क्यों नहीं हो रहा आर्यन खान का बैल

कोकीन केस में 3 दिन में छूट गए थे फरदीन खान, आर्यन खान के वकील से कहाँ हुई चूक जानें

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान किसी पहचान के मोहताज नहीं। जी हां जो लोग उन्हें फ़िल्मी करियर की वज़ह से नहीं जानते। वो उन्हें ड्रग्स केस की वज़ह से पहचानते हैं। बता दें कि साल 2001 का वह मामला तो सभी को याद है। जब फरदीन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी के हत्थे चढ़े थे।

गौरतलब हो कि अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के खिलाफ फरदीन खान के मामले को संभालने वाले वकील अयाज खान ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अभिनेता को 3 दिनों के भीतर एनसीबी की हिरासत से छुड़ा लिया था। शाहरुख के बेटे आर्यन खान के मामले के साथ तुलना करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने फरदीन के मामले को अलग तरीके से संभाला और उनकी रणनीति ने अभिनेता को कुछ दिनों के भीतर जमानत दिलाने में मदद की।

Fardeen And Aryan

बता दें कि फरदीन खान को 2001 में कोकेन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान वह नासिर शेख से एक ग्राम कोकेन खरीदने की कोशिश कर रहे थे, जिसके पास 9 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ था। हालांकि मामले में कोकेन की मध्यवर्ती मात्रा थी, फरदीन की भूमिका ड्रग लेने के प्रयास की थी, वह भी सिर्फ एक ग्राम जो एक जमानती अपराध है। छोटी मात्रा में शामिल मामलों में सजा या तो 10,000 रुपये का जुर्माना या एक दिन से छह महीने की सजा थी।

Fardeen And Aryan

ऐसे में एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए वकील ने कहा कि, “मामले की परिस्थितियों को देखते हुए हमने बचाव किया कि यह अभियोजन पक्ष का मामला है। फरदीन एक ग्राम कोकेन ले रहा था, जो कि कम मात्रा है।

हम चाहते हैं ऐसे मामलों में जमानत चाहते हैं, आप उन्हें जेल में नहीं रख सकते, हालांकि अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि फरदीन वास्तव में लंबे समय से ड्रग्स ले रहे थे लेकिन मेरा बचाव था, अगर वह लंबे समय से ड्रग्स का सेवन कर रहा है, तब भी वह एक उपभोक्ता है ना कि ड्रग बेचने या सप्लाई करने वाला। फरदीन केवल 3 दिनों के लिए एनसीबी की हिरासत में रहे थे।”

Fardeen And Aryan

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि फरदीन और आर्यन के मामलों के बीच तुलना करते हुए वकील अयाज खान ने कहा कि, “आर्यन के मामले में, समस्या यह है कि एनसीबी ने हालांकि शुरू में उपभोग के लिए मामला दर्ज किया, उन्होंने धारा 27, 28 और 29 लगा दी। धारा 28 उपभोग करने का प्रयास है, धारा 29 है उपभोग करने की साजिश और धारा 27 भी उपभोग के लिए है।”

ऐसे मजबूत हुआ आर्यन के खिलाफ केस…

इसके अलावा वकील ने आगे कहा कि आर्यन की हिरासत मिलने के बाद एनसीबी को मौका मिल गया और वे उसकी व्हाट्सएप चैट को खंगालने लगे। उसके बाद और भी कई बातें सामने आईं और स्टार किड के खिलाफ मामला मजबूत होता गया। वकील अयाज खान ने ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का हालिया केस संभालते हुए उन्हें भी जमानत दिलाई थी। भारती के घर-ऑफिस से गांजा बरामद हुआ था।

Back to top button