धर्मेंद्र का सेक्रेटरी बनना चाहते थे उनके भाई अजीत देओल, लेकिन इस कारण सपना रह गया अधूरा
धर्मेंद्र (Dharmendra) इस नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार थे। उन्हें लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। उन्होंने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनके परिवार के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसमें हेमा मालिनी (Hema Malini), ईशा देओल (Esha Deol), सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), अभय देओल (Abhay Deol) जैसे नाम शामिल हैं।
धर्मेंद्र का सेक्रेटरी बनना चाहते थे उनके भाई
धर्मेंद्र के एक भाई भी थे जिनका नाम अजीत देओल (Ajit Deol) था। वे फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। अजीत धर्मेंद्र से बहुत प्यार करते थे। वे उनका सेक्रेटरी बनना चाहते थे। अजीत ने धर्मेंद्र की लाइफ के हर उतार चढ़ाव देखें थे। वे उनके सुख और दुख दोनों में साथ थे।
इस कारण नहीं बन पाए
अजीत देओल की अपने भाई धर्मेंद्र का सेक्रेटरी बनने का बहुत मन था। उन्होंने नोटिस किया कि एक अच्छे सेक्रेटरी के अभाव में धर्मेंद्र के हाथ से कई अच्छी फिल्में निकल गई थी। ऐसे में वह उनके सेक्रेटरी बन भाई के करियर को बुलंदियों तक ले जाना चाहते थे। हालांकि ऐसा वह चाहकर भी नहीं कर सके।
दरअसल अजीत देओल के अनुसार एक अच्छा सेक्रेटरी वह होता है जो अपने बॉस के प्रति पूर्ण ईमानदार और समर्पित रहे। इसके साथ ही उसमें चालाकी और शातिरपना भी होना जरूरी है। अजीत के मुताबिक उनमें लास्ट की ये दो खूबीयां नहीं थी। इसलिए वे चाहकर भी धर्मेंद्र के सेक्रेटरी नहीं नहीं बन सके।
भाई के लिए खोजा नया सेक्रेटरी
अजीत खुद धर्मेंद्र के सेक्रेटरी नहीं बन पाए तो उन्होंने भाई के लिए एक अच्छा सेक्रेटरी खोजना शुरू कर दिया। उनकी तलाश दीना नाथ शास्त्री पर खत्म हुई। वे कई वर्षों तक धर्मेंद्र के सेक्रेटरी रहे। हालांकि बाद में उनके और धर्मेंद्र के बीच कुछ विवाद हो गया और एक्टर ने उन्हें जॉब से निकाल दिया।
धर्मेंद्र से सीखी एक्टिंग
अजीत देओल उम्र में धर्मेंद्र से छोटे थे। ऐसे में उन्होंने धर्मेंद्र को ही अपना मेंटर बनाया और उनसे एक्टिंग के गुण सीखे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कुछ फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की। चिलमन उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म की शूटिंग 1965 में शुरू हुई लेकिन किसी कारणों से यह पूरी नहीं बन पाई।
फिल्म किरदार पर रखा बेटे का नाम
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को आप सभी जानते होंगे। वे अजीत देओल के ही बेटे हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के किरदार अभय के नाम पर ही बेटे का नाम रखा था। अजीत देओल का स्क्रीन नेम कुंवर अजीत था। उन्होंने खोटे सिक्के, मेहरबानी, बरसात जैसी फेमस फिल्मों में काम किया। कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिनका उन्हें क्रेडिट ही नहीं मिला।
ईशा देओल के थे करीब
अजीत देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा को बहुत पसंद करते थे। वह एक पारिवारिक इंसान थे और परिवार को जोड़कर रखने में यकीन रखते थे। उन्हीं की बदौलत ईशा अपने सौतेले भाई सनी देओल के घर पहली और आखिरी बार गई थी।
2015 में हुआ निधन
अजीत देओल अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन साल 2015 में हुआ था। उनके जाने से देओल परिवार काफी दुखी था। अब उनका बेटा अभय देओल बॉलीवुड में अपने पिता का नाम रोशन कर रहा है।