Bollywood

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का असली नाम है अनवर सरदार मलिक, इस डर की वजह से बदल दिया था नाम

ज़ी टीवी (Zee Tv) पर इन दिनों ज़ी कॉमेडी शो’ (Zee Comedy Show) काफी धमाल मचा रहा है. शो में आने वाले गेस्ट भी खुद से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे कर लोगों का मनोरंजन कर रहे है. इनमे मशहूर संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) भी इस शो में गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. उन्होंने यहाँ अपने दिलचस्प किस्सों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जहां इस संगीतकार का मजेदार अंदाज और उनके धमाकेदार गाने दर्शकों को एंटरटेन कर रहे है तो सभी 10 कॉमेडियन्स सबको अपनी एक्टिंग से हंसी से लोटपोट कर रहे हैं.

अब हाल के एपिसोड में अनु मलिक ने अपने नाम से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा करते हुए सभी को चौका दिया. इस शो के दौरान कुछ एक्ट्स बीत जाने के बाद डॉ. संकेत भोसले (Dr Sanket Bhosale) ने अपने संजय दत्त (Sanjay Dutt) वाले अवतार में मंच पर अपना चैट शो ‘बाबा का दरबार‘ शुरू कर दिया. उनके इस शो में फराह खान (Farah Khan) और अनु मलिक ख़ास मेहमान बने थे. संकेत ने इस दौरान इन दोनों से कुछ दिलचस्प राज भी बाहर निकलवाए.

anu malik

उन्होने अनु मलिक से पूछा कि उन्हें इतना अनोखा नाम कहां से मिला. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि अनु मलिक का असली नाम अनवर सरदार मलिक है. बाद में उनके माता-पिता ने एक खास इंसान की सलाह पर उनका नाम अनु मलिक रख दिया.

आशा भोसले ने दी नई पहचान

anu malik

अनु मलिक ने इस किस्से को याद करते हुए बताया कि, ‘‘जब मैं छोटा था, तब आशा (भोसले) (Asha Bhosale) जी एक दिन हमारे घर आई थीं और उन्होंने मेरे वालिद से कहा था कि, वह मुझे सिर्फ अनु बुलाएंगी. उस समय मेरी माँ भी वही खड़ी थी. उन्होंने कहा कि, यह नाम आशा जी ने दिया है इसलिए उस दिन से सभी के लिए मेरा नाम अनु मलिक हो गया. उस दिन के बाद से मेरे माता-पिता समेत सभी लोग मुझे सिर्फ अनु मलिक ही बुलाते हैं.

आशा भोसले की वजह से अब यह मशहूर म्यूजिक कंपोजर दुनिया भर में अनु मलिक के नाम से जाने जाते हैं और आशा भोसले के आशीर्वाद की वजह से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल की है.

पहली बार फराह की मौजूदगी में हो रहे हैं शो का हिस्सा


फराह खान ने बीच में कोरोना वायरस की वजह से ‘ज़ी कॉमेडी शो’ से ब्रेक लिया था. फराह खान की जगह इस शो में कुछ दिन तक मीका सिंह ने ली थी. लेकिन अब एक बार फिर फराह खान इस शो में वापस आ गई है. फराह की मौजूदगी में पहली बार अनु मलिक इस शो का हिस्सा बने थे. अनु मलिक के दिलचस्प खुलासे और सरप्राइज एक्ट दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचता हुआ नजर आ रहा है.

अनु मलिक के वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो आखरी बार उन्हें इंडियन आइडल 12 में देखा गया था. वह इस रियलिटी शो को जज कर रहे थे. अनु मलिक का जन्म 02 नवंबर, 1960 को हुआ था. उनके पिता संगीतकार सरदार मलिक थे. अनु मलिक ने पंडित राम प्रसाद शर्मा से संगीत की शिक्षा प्राप्त की.

Back to top button