Bollywood

अरबाज़ मर्चेंट के साथ धमाल करने वाले थे आर्यन खान, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा

व्हाट्सएप चैट ने खोले शाहरुख के नशेड़ी लड़के के कई राज, जानिए क्या कहती है व्हाट्सएप चैट...

क्रूज में ड्रग्स और रेव पार्टी के सिलसिले में गिरफ्तार बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जी हां इसी बीच शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी 20 अक्टूबर तक जेल में ही बिताना पड़ेगा। बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

aryan khan

कोर्ट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान की जमानत का जोरदार विरोध किया और अपनी तरफ से मजबूत दलीलें पेश की। जांच एजेंसी ने आर्यन पर ड्रग्स चैट, इंटरनेशनल ड्रग पेडलर के साथ कनेक्शन और ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। एनसीबी ने आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट का हवाला भी दिया जिससे उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

Aryan Drug Case

बता दें कि दावा यह भी किया जा रहा है कि आर्यन कई सालों से ड्रग्स ले रहा था, जिसे खरीदने के लिए वह ड्रग पैडलर्स के टच में था। एनसीबी ने कोर्ट में व्हाट्सएप चैट भी साझा की है, जिसमें आर्यन ने लिखा था कि वे धमाल करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं सभी बातें वह भी विस्तार से…

व्हाट्सएप चैट से बुरे फंसे आर्यन खान…

Aryan Drug Case

गौरतलब हो कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट के आधार पर तीन प्वॉइंट्स निकलते हैं। जो इस प्रकार से हैं…1) एक वेबसाइट के मुताबिक, अरबाज मर्चेंट के पास जो 6 ग्राम चरस मिला है वह अरबाज के साथ आर्यन के लिए भी था। एनसीबी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अरबाज और आर्यन के बीच व्हाट्सएप चैट को कोर्ट में नोट करने के लिए कहा कि, “उन्होंने कहा था वे धमाल करने जा रहे हैं।”

2) वहीं दूसरी बात जो उभरकर आ रही। उसके मुताबिक एनसीबी ने इससे पहले कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान कुछ विदेशी नागरिकों के साथ संपर्क में था। मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया है।

arbaaz merchant

3) इसके अलावा बता दें कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में ‘bulk quantity’ (ज्यादा मात्रा में) का उल्लेख था। एनसीबी ने दलील दी कि यह निजी उपयोग के लिए नहीं था और उन्होंने आर्यन पर ड्रग्स की तस्करी का भी आरोप लगाया।

आर्यन के वकील का यह है कहना…

Aryan Drug Case

मालूम हो कि आर्यन खान की ओर से कोर्ट में अमित देसाई और सतीश मानशिंदे ने अपना पक्ष रखा। अमित देसाई ने कहा कि व्हाट्सएप चैट इस मामले में सबसे ज्यादा मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अपनी बातचीत के लिए एक अलग तरह की इंग्लिश का इस्तेमाल करती है जो सामान्य इंग्लिश से बहुत अलग है।

चैट में कहीं ड्रग्स का जिक्र नहीं…

Aryan Drug Case

इतना ही नहीं देसाई ने कहा कि, “आज की पीढ़ी की बातचीत इंग्लिश में होती है जो कि क्वीन इंग्लिश नहीं है… पुरानी पीढ़ी इसे कई बार टॉर्चर कहती है… उनके बातचीत का तरीका बिल्कुल अलग है।”

उन्होंने यह भी तर्क रखा कि आर्यन ने कुछ समय विदेश में बिताया, अगर बातचीत उस वक्त का है तो याद रखना चाहिए कि दूसरे देशों में कई चीजें वैध हैं। देसाई ने आगे कहा कि, “चैट पर बातचीत को कई बार गलत समझा जा सकता है। व्हाट्सएप चैट को निजी बातचीत माना जाता है। रेव पार्टी के बारे में मोबाइल पर कोई संदेश या बातचीत नहीं है।”

Aryan Drug Case

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “हमें यह देखने की जरूरत है… यह युवाओं का मजाक है… दोस्ती… गॉसिप, जोक… क्या कोई यह बता रहा है कि मुझे यह मिल गया है, मैंने यह किया है… क्या वो इस बारे में जोक या मजाक कर रहे थे?” वहीं आख़िर में जरूरी बात आर्यन खान की जमानत पर अब 20 अक्टूबर को फैसला आएगा। वह इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

आर्यन को मुंबई के एक क्रूज से 2 अक्टूबर की देर रात एनसीबी ने पकड़ा था। तभी से शाहरुख और उनका परिवार परेशान है, लेकिन किसी भी तरीके की कोई राहत उन्हें मिलती हुई नहीं दिख रही है।

Back to top button