![भारत के खिलाफ हमलों को अंजाम देने वाले पाक आतंकी संगठन लश्कर की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बेगुनाहों की जान लेने वाले अपने लड़कों को बचाने के लिए लश्कर भारतीय कानून का सहारा ले रहा है। इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में अपने लड़ाकों से कहा है कि अगर वो पकड़े जाते हैं तो अपनी उम्र 18 साल से कम बताएं।](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2016/07/lashkar.jpg)
Politics
आतंकवादी संगठन लश्कर की भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का भयानक सच हुआ पर्दाफाश !!
लश्कर के ज्यादातर आतंकी पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले या आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के मुल्तान के रहने वाले जट को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में पिछले महीने के तीसरे हफ्ते में गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि वह अक्टूबर 2012 में छह लड़कों के साथ उत्तर कश्मीर के केरन सेक्टर से कश्मीर आया था।
सेना के एक रिटायर्ड ड्राइवर के बेटे जट को लश्कर के ‘मुखौटा संगठन’ जमात उद दावा के कई मदरसों में ट्रेनिंग दी गई। सूत्रों के मुताबिक, ‘उसने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान लश्कर के टॉप लीडर्स लड़कों की काबिलियत को परखते थे और उसी के अनुसार उन्हें क्षेत्र में भेजा करते थे। इन लडकों को चेचेन, सीरियाई और इराकी भाषाएं भी सिखाई गईं।
जट पर दक्षिण कश्मीर में कई पुलिसकर्मियों की हत्या, सेना, पुलिसबल पर हमला, नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधान परिषद सदस्य की हत्या के प्रयास का आरोप है।