आर्थर रोड जेल से अम्मी को आर्यन ने किया वीडियो कॉल और बातचीत के दौरान रोए फूट-फूटकर…
शाहरुख खान-गौरी ने वीडियो कॉल पर 10 मिनट तक नशेड़ी बेटे से की बात, जानिए पूरी कहानी...
ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान ने मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंदर से शाहरुख खान और गौरी खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। जी हां जेल में कुल 3200 कैदी हैं और कोरोना के नियमों के मुताबिक जेल में आकर मुलाकात करने की इजाजत नहीं है। इस वजह से जेल प्रशासन कैदियों को उनके परिजन से बात करवाने के लिए वीडियो कॉल का ऑप्शन देते हैं।
बता दे कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, कोरोना की वजह से जेल में बंद सभी आरोपी/ कैदी हफ्ते में दो बार अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं और एक कैदी को उसके घर वालों से बात करने के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाता है। इसी के तहत आर्यन खान ने भी 10 मिनट अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की। यह तो हम सभी को पता है कि ड्रग्स केस में गुरुवार को हुई लंबी सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी।
ऐसे में शाहरुख खान के लाडले को कुछ दिन और जेल में ही गुजारने होंगे। ऑर्थर रोड जेल में आर्यन को बैरक में शिफ्ट कर दिया है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N- 956 है। आर्यन को जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना पड़ रहा है। जेल में आर्यन खान को उसके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सकता है। दरअसल जेल प्रशासन घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही दे सकती है। आर्यन के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं है, ऐसे में उसे जेल का खाना ही दिया जा रहा है।
गौरी और शाहरुख ने की वीडियो कॉल के जरिए बात…
गौरतलब हो कि जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट का आर्डर है कि कैदियों को हफ्ते में मोबाइल से वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से बात करने दिया जाए। उसी के तहत आर्यन को उनके परिजनों से वीडियो कॉल कराई गई है, वहीं मालूम हो कि कोविड की वजह से कोई भी कैदी अपने परिवार से मुलाकात नहीं कर सकता है।
वीडियो कॉल पर बात करते हुए रो पड़े आर्यन..
बता दें कि आर्यन खान ने जेल से मां गौरी और पापा शाहरुख से वीडियो कॉल के जरिए बात की। वहीं खबरों की मानें तो इतने दिनों बाद वीडियो कॉल के जरिए अपने माता पिता से बात कर आर्यन रो पड़ा। बेटे को रोता देख गौरी के भी आंसू छलक गए। आर्यन ने जेल के अधिकारियों को अपनी मां गौरी का नंबर दिया था, दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बात हुई।
जेल के नियम के मुताबिक विचाराधीन कैदी महीने में दो या तीन बार अपने घरवालों या वकीलों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। फिलहाल आर्थर रोड जेल में 11 स्मार्टफोन्स हैं।
पिछले हफ्ते आर्यन को क्वारंटीन सेल में रखा गया था लेकिन अब उन्हें जनरल सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पिछले साल जून महीने के बाद से किसी भी कैदी को अपने परिवार से मिलने की अनुमति नहीं है। कोविड नियमों के तहत यह फैसला किया गया है। जेल में मौजूद कैदियों के लिए ई मेल आईडी भी बनाई गई है। इससे कैदी के वकील उस तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं।
वर्षो से ड्रग्स ले रहें आर्यन…
वहीं एनसीबी ने आरोप लगाया है कि आर्यन खान विदेशों में कुछ ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में थे जो ड्रग्स नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं। आर्यन की व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि वह बड़ी मात्रा में हार्ड ड्रग्स के लिए एक विदेशी नागरिक के संपर्क में था। गुरुवार को कोर्ट में यह खुलासा भी हुआ था कि आर्यन लगभग चार साल से ड्रग्स का सेवन करता है। उसने विदेश में भी नशा किया है। मुंबई सेशन कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है और 20 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी।
वहीं आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने दलील दी थी कि आप उन लोगों को बेवजह पकड़कर नहीं ला सकते, जो केस से जुड़े हुए नहीं हैं। इसे साजिश कहा जाता है। आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई। जमानत के लिए यह काफी है। सभी आरोपी युवा हैं। वे हिरासत में हैं और उन्हें सबक मिल गया है। उन्होंने काफी कुछ सहा है। कई देशों में इस पदार्थ को कानूनी मान्यता है।
आख़िर में बता दें कि एनसीबी के अधिकारियों ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान को मुंबई क्रूज शिप पार्टी में छापा मारने के कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार किया था। आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान और गौरी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोग शाहरुख के पक्ष में खड़े हो रहें तो कुछ विरोध भी जता रहें हैं।