अध्यात्म
देखें कैसे वंदे मातरम न कहने वाले आदित्यनाथ के सामने कर रहे हैं सजदा
हुआ यूँ कि योगी जी महानगर से सटे चरगावां में उज्ज्वला परियोजना के तहत एलपीजी के कूपन का वितरण कर रहे थें। कार्यक्रम के दौरान कुछ मुस्लिम महिलाएं भी मंच पर आयी और योगी जी का चरणस्पर्श कर के आशीर्वाद लेने लगी।
इस दृश्य को देख कर काफी लोग चौंक भी गए लेकिन आदित्यनाथ के शिष्यों ने इसे साधारण बात बताई। उन्होंने कहा कि ये लोगों का योगी जी में विश्वास और आस्था है और ऐसा अक्सर ही होता रहता है।
गोरक्षपीठ ने स्वतंत्र भारत को तीन सांस दिए है और सबको महाराज कह कर ही संबोधित किया गया है। लोग इनका सत्कार चरणस्पर्श कर के ही करतें हैं। योगी जी का भी सत्कार लोग इसी सादर भाव के साथ करते हैं।