अध्यात्म
देखें कैसे वंदे मातरम न कहने वाले आदित्यनाथ के सामने कर रहे हैं सजदा
इस्लाम में खुदा के अलावा किसी और के आगे झुकने को गलत मन जाता है। यही कारण है कि भारतीय मुसलमान वंदे मातरम कहने से बचते हैं क्योंकि की इसका अर्थ ‘हे माँ हम तेरी वंदना करते है’ है। और वंदना या नमन करने के लिए झुकना तो पड़ता है।
इस्लाम में माँ के क़दमों को भी जन्नत का दर्ज़ा दिया गया है लेकिन माँ के सामने भी सजदा करने का रिवाज नहीं है।
योगी आदित्यनाथ जो गोरक्षधाम मंदिर के महंत और भाजपा से सांसद है। योगी जी के पिछले कुछ दिनों के कार्यक्रम में कुछ ऐसा नज़ारा सामने आया जिसपर यकीन करना बहुतों के लिए मुश्किल होगा।