आर्यन खान को नहीं मिली बेल तो टूट गयी स्वरा भास्कर, कह दी बड़ी बात
बॉलीवुड के प्रमुख भांड शाहरुख़ के नशेड़ी बेटे आर्यन को जमानत न मिलने पर स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी है
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार 14 अक्टूबर को मुंबई के सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर कई देर तक सुनवाई चली। लेकिन इसके बावजूद कोर्ट ने उन्हें हाथोंहाथ जमानत नहीं दी और अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया। कोर्ट के इस फैसले से शाहरुख और आर्यन को चाहने वालों को बड़ा झटका लगा। उन्हें उम्मीद थी कि आर्यन को जल्द से जल्द बेल मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
आर्यन खान को बेल न मिलने से कुछ लोग निराश हुए तो कुछ को ये सही फैसला लगा। इस मेटर पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी रिएक्शन आया है। वे आर्यन को जमानत न मिलने पर बेहद निराश हो गई। अपनी प्रतिक्रिया जाहीर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा – प्योर हैरेसमेंट। इसके साथ ही उन्होंने ‘आर्यन खान बेल’ नाम का हेशटैग भी यूज किया।
#AryanKhan #AryanKhanBail
Pure harassment!— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 14, 2021
स्वरा की इस ट्वीट को अभी तक बारह हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं हमेशा की तरह उनके इस ट्वीट पर भी लोगों के धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने उनकी बात से सहमति जताई तो किसी ने स्वरा को प्रोपोगेंडिस्ट बताया। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ‘आंटी’ संबोधित करते हुए कहा कि यदि ड्रग केस में कुछ होता है तो वह हैरेसमेंट हो गया? वहीं एक यूजर ने कहा कि कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया है वह पूर्ण रूप से संवैधानिक है। चलिए देखते हैं लोगों ने स्वरा को और क्या क्या कहा..
I did not expected this from you. Dont you trust judicial system of the country? How this is harassment?
Are you high?— Briju (@BrijuYadavad) October 14, 2021
मैंने आप से यह उम्मीद नहीं की थी। क्या आपको देश की भारतीय न्याय प्रणाली पर यकीन नहीं है? ये हैरेसमेंट कैसे हुए? क्या आप भी हाई (नशे में) हैं?
भारत में ऐसे कई लोग होंगे हैं जिनको न्यायालय से सुनवाई का समय नहीं मिलता है और एक सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हुआ तो भारत का संविधान खतरे में आ गया।वाह
वाकई में भारत का कानून सबके लिए समान नहीं है— दुग्गल साहब 2.0?? (@IndBeing) October 14, 2021
Atleast his bail pleas are being heard .. their are ppl who lives in jail for a year or two before a court hearing .. #AryanKhanBail #AryankhanDrugsCase
— aman garg (@aman1787) October 14, 2021
कम से कम उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई तो हुई। ऐसे भी लोग हैं जो जेल में सालों रहते हैं और तब जाकर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होती है।
Any comments on Armaan Kohli ?
Just because he is Hindu, no Pure Harassment ?Also,
You won’t get a movie to support SRK, all you will get is to dance in the Ganpati Ji’s Visarjan which is good, your deeds will be washed off.— सूरज ?? (@ursfriend_sk) October 14, 2021
स्वरा भास्कर के अलावा शाहरुख खान की फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने भी आर्यन खान की जेल की अवधि बढ़ाने पर दुख व्यक्त किया। वैसे स्वरा के इस ट्वीट पर आपकी क्या राय है?