Sidharth की मौत के बाद Shehnaaz gill का इंटरव्यू हुआ वायरल, बोलीं- खुद को कहूंगी हौंसला रख!
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल ने दिया पहली बार इंटरव्यू, कही यह बात। जानिए...
बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का बीते 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shenaaz Gill) बुरी तरह टूट गई थीं। जी हां जिसने भी शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के समय देखा था उसकी आंखें भर गई थीं।
वहीं बता दें कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब काम पर लौट चुकी हैं। शहनाज गिल को दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हौसला रख’ का प्रमोशन करते देखा गया और उनके इंटरव्यू के कई क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि उनमें से एक क्लिप में शहनाज ने कहा कि ‘मैं खुद को कहूंगी कि हौंसला रख।’ शहनाज गिल की ये बात सुन दिलजीत उनका सपोर्ट करते दिखे। दिलजीत दोसांझ ने शहनाज गिल की पीठ थपथपाते हुए कहा हौंसला रख। गौरतलब हो कि शहनाज गिल के फैंस ये वीडियो देखने के बाद उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने को कह रहे हैं और ये वीडियो देख कई लोग भावुक भी हुए।
Inspiration For Million People @ishehnaaz_gill ?
STAY Strong Queen MORE Power To You ❤️?#ShehnaazGill | #HonslaRakh pic.twitter.com/uWBbcw9ppH— AYAAN? (@BB_13AYAAN) October 10, 2021
प्रमोशन में बिजी हुई शहनाज गिल…
मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ये शहनाज गिल का पहला इंटरव्यू है। एक्ट्रेस वीडियो में बेहद शांत और मजबूत नजर आ रही हैं। 7 अक्टूबर को शहनाज ने फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग की भी शूटिंग की थी। वहीं लंबे समय बाद उनकी यह पहली आउटिंग थी। इस शूटिंग से पहले फिल्म निर्माता दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “ मैं लगातार शहनाज की टीम के सम्पर्क में था, वे नियमित रूप से उनके बारे में हमें अपडेट करते थे।
View this post on Instagram
शहनाज अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल है और मुझे खुशी है कि वो हमारे साथ गाने के प्रमोशन शूट के लिए तैयार हो गईं। हम उनके वीजा के आधार पर या तो यूके या फिर भारत में शूट करेंगे।
सिद्धार्थ की मौत के बाद टूट गई थी शहनाज गिल…
वहीं आख़िर में बता दे कि 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। जिससे शहनाज बिल्कुल टूट गई थीं। शहनाज सिद्धार्थ की करीबी दोस्त थीं और खबरों के मुताबिक आगामी समय में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन शायद क़िस्मत को कुछ और मंजूर था। इस वज़ह से शहनाज़ को अकेला छोड़ सिद्धार्थ कम उम्र में ही दूसरे लोक के वासी बन गए।