अभिनेता धर्मेंद्र की हैं 4 बेटियां, दो रहती हैं लाइमलाइट में तो दो हैं सालों से गुमनाम। जानिए…
अभिनेता धर्मेंद्र की दो बेटियां अजीता और विजेता देओल रहती हैं लाइमलाइट से दूर, करने लगी हैं यह काम
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की उम्र 85 वर्ष हो गई है। उनका जन्म 8 दिसम्बर 1935 को हुआ था। बता दें कि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के चार बच्चे हैं। सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), अजीता (Ajeeta Deol) और विजेता देओल (Veejeta Deol)। वहीं धर्मेंद्र ने दूसरी शादी भी की थी। दूसरी शादी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ने की और उनसे भी उनको दो बेटियां ईशा और अहाना हुई। ऐसे में कुल-मिलाकर देखें तो धर्मेंद्र की चार बेटियां हैं।
इनमें से ईशा और अहाना तो अक़्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन प्रकाश कौर से पैदा हुई दोनों बेटियां लाइम लाइट में नहीं रहती हैं। तो आइए आज हम आपको उन्हीं दोनो के बारे में बताते हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजीता और विजेता सालों से गुमनाम है। हालांकि, ये दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सेट है और विदेश में रहती हैं। इन दोनों को कभी फैमिली के साथ नहीं देखा गया। बचपन के अलावा किसी से अजीता और विजेता की फोटोज नहीं देखी हैं। हालांकि कुछ टाइम पहले सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल हुई थी, जिसे अजेता-विजेता की रिसेंट फोटो बताया गया था।
गौरतलब हो कि अजीता और विजेता, सनी देओल और बॉबी देओल की सगी बहने हैं। सनी, बॉबी के साथ धर्मेंद्र की बेटियां ईशा और अहाना तो इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं लेकिन अजीता और विजेता कभी बॉलीवुड में नहीं आईं।
अजीता और विजेता हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं। इतना ही नहीं दोनों को कभी किसी फैमिली फंक्शन में भी नहीं देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों बहनें कैलिफोर्निया(यूएस) में शिफ्ट हो गई हैं।
वहीं एक जानकारी के मुताबिक, अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई थी। किरण ‘1000 Decorative Designs from India’ नामक एक बुक के ऑथर हैं। अजीता पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं। वहीं अजीता का निक नेम ‘लल्ली’ है।
दूसरी ओर विजेता के नाम से धर्मेंद्र ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। धर्मेंद्र की कंपनी का नाम ‘विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ है। विजेता की शादी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि वो भी अपनी बहन अजीता के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी है प्रकाश कौर। धर्मेंद्र ने प्रकाश के साथ 1954 में शादी की थी। दोनों के चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजेता हैं। वहीं, उन्होंने 2 मई, 1980 को हेमा मालिनी से धर्म बदलकर दूसरी शादी की। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है। धर्मेंद्र के चार पोते करन, राजवीर, आर्यमन और धरम देओल हैं।