Bollywood

धर्मेंद्र के भतीजे ने तोड़ी थी सदियों पुरानी घर की परंपरा, देओल फैमिली में कभी नहीं हुआ था ऐसा

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का भतीजा अभय देओल 45 साल का हो गया है। अभय का जन्म 15 मार्च, 1976 को मुंबई में हुआ था। कई फिल्मों में काम करने के बावजूद अभय बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। अभय अभी भी फिल्मों में सक्रिय है लेकिन बतौर हीरो उन्हें कम ही याद किया जाता है। अभय, धर्मेंद्र के बड़े भाई अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। देओल परिवार में अभय की गिनती उनमें की जाती है जिसने परिवार की परंपरा को तोड़ा है।

abhay deol

जी हां हम आपको बता दें कि कुछ साल पहले अभय के पिता और धर्मेंद्र के बड़े भाई अजित का निधन हो गया था। एक बार तो किसी बात को लेकर धर्मेंद्र ने अभय को जोरदार तमाचा भी मार दिया था। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आख़िर अभय ने देओल परिवार की कौन सी परंपरा को तोड़ा है, जिसको लेकर वो अक़्सर सुर्खियों में बनें रहते हैं…

बता दें कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल से अभय हमेशा ही थोड़ा अलग रहे हैं। हालांकि, अभय परिवार से जुड़े हुए हैं और उसे हमेशा तवज्जो देते हैं। गौरतलब हो कि एक बार सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में अभय देओल ने बताया था कि वह परिवार के सबसे छोटे सदस्य थे इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा लाड़-प्यार मिला।

इतना ही नहीं अभय ने बताया था कि परिवार में अब तक कभी कोई लिव-इन रिलेशन में नहीं रहा था और वह परिवार की परंपरा को तोड़ने वाले पहले सदस्य हैं।

वहीं अभय ने आगे बताया था कि उन्हें शादी जैसी परंपरा या रस्म में अपने प्यार को बांधना पसंद नहीं है।

वो मानते हैं कि अगर दो लोग प्यार करते हैं और लिव-इन में रहते हैं तो शादी का टैग जरूरी नहीं है।

वहीं बता दें कि अभय लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रह रहे थे और उन्होंने कभी अपने संबंध को छुपाया भी नहीं था।

abhay deol

धर्मेंद्र के दोनों ही बेटों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी। हालांकि सनी और बॉबी दोनों ने अपनी पसंद से ही शादी की थी। तो ऐसे में यही वह परम्परा है, जिसे अभय देओल ने तोड़ी है। आख़िर में आपसे एक जरुरी बात, यह स्टोरी आपको कैसी लगी। हमें कमेंट कर अवश्य बताएं।

Back to top button