Bollywood

राम गोपाल वर्मा की नज़रों में आर्यन बना देश का सुपर स्टार, NCB पब्लिसिटी के लिए कहा धन्यवाद

पानी से पानी मिले, मिले कीच से कीच, ज्ञानी से ज्ञानी मिले, मिले नीच से नीच

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे है. उनके बेटे आर्यन खान जेल में बंद है और कहीं से भी उन्हें किसी भी प्रकार की राहत मिलते नज़र नहीं आ रही है. 2 अक्टूबर से बंद आर्यन को अभी तक जमानत नहीं मिली है. इस दौरान शाहरुख खान ने अपना वकील भी बदल लिया है. शाहरुख खान ने पहले सतीश मानशिंदे को रखा था.

एक हफ्ते बाद उन्होंने अमित देसाई को अपॉइंट किया है. ऐसे में आर्यन और उनके पापा शाहरुख को बॉलीवुड का पूरा समर्थन मिल रहा है. कई फिल्मी नामों ने एनसीबी की कार्यवाई और उसके तरीके पर सवाल खड़े किये है.

aryan khan

शाहरुख को सपोर्ट करने की इस लिस्ट में अब मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का भी नाम जुड़ गया है, उन्होंने कई ट्वीट कर एनसीबी पर तंज कसा है. अपने ट्वीट में इस विवादित निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने शाहरुख खान को देश का सुपर स्टार बताया है लेकिन आर्यन खान को भविष्य का सुपर डुपर स्टार बनाने के लिए एनसीबी को शुक्रिया भी कहा है.

इसके साथ ही लगे हाथ उन्होंने आर्यन और एनसीबी मामले पर फिल्म बनाने को लेकर फैंस से टाइटल पूछ लिया. उन्होंने लिखा अगर इस पर फिल्म बने तो इसका टाइटल क्या होगा.

निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, एक पिता होने के नाते शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को सिर्फ सुपर स्टार बना सकते थे लेकिन एनसीबी जिंदगी का दूसरा पहलू उन्हें दिखा रही है. इस वाकये से उन्हें अपनी पर्सनालिटी और परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए जमीनी हकीकत मिलेगी. इन सब के साथ एक अन्य ट्वीट में रामू ने लिखा है, , मैं इस बात की शर्त लगा सकता हूं कि आर्यन खान भविष्य में कहेगा कि मैंने अपने पिता शाहरुख खान से ज्यादा जेल में और एनसीबी से जीवन के बारे में सीखा है.

शाहरुख़ खान को अपने बेटे आर्यन को देश के सामने सुपरस्टार बनाने के लिए NCB को धन्यवाद देना चाहिए. शाहरुख का असली फैन होने के नाते मैं सिर्फ यही चिल्लाकर कहना चाहता हूं, ‘जय एनसीबी’.

राम गोपाल वर्मा के मुताबिक फिल्म का टाइटल इस प्रकार होगा ‘रॉकेट’, लॉन्चिंग हीरो: शाहरुख का बेटा आर्यन, प्रोड्यूस बाई: एनसीबी, को-प्रोड्यूसर: कुछ राजनीति पार्टिया और डायरेक्टेड बाई मीडिया. एक निजी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक NCB ने आर्यन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(c), 20(b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

बता दें कि एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) की टीम ने शनिवार 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक शिप पर पुख्ता टिप मिलने के बाद छापा मारा है. इस शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस हाईप्रोफाइल पार्टी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) भी गिरफ्तार किये गए थे.

aryan khan

आर्यन खान के साथ उनके और उनकी बहन सुहाना खान के करीबी दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी हिरासत में लिए गए थे. इस पार्टी में तकरीबन 600 लोग शामिल थे. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्टार किड्स में गिने जाते है. इस मामले के बाद शाहरुख की इमेज को भी नुकसान हुआ है.

Back to top button