दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandra Shekhar) द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (200 Crore Money Laundering Case) में अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम सामने आया था. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा एक्ट्रेस को समन भेजा गया है. इस मामले में एक्ट्रेस को आज पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया था. इसलिए एक्ट्रेस अपना बयान दर्ज कराने के लिए (ED) के ऑफिस में पहुंच गई है.
इस मामले में आरोपी सुकेश पर केवल नोरा फतेही ही नहीं बल्कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी ठगी के आरोप लग चुके है. नोरा फतेही के साथ-साथ ईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांजिस को भी समन भेजा है. ईडी ने जैकलीन को शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए MTNL स्थित ईडी दफ्तर में बुलाया है.
आपको बता दें कि सुकेश ने जैकलीन को भी अपने जाल में फंसाने का प्लान बनाया था. वैसे नोरा से तो अभी पूछताछ हो ही रही है. दोनों नोरा और जैकलीन से PMLA एक्ट के तहत पूछताछ की जाएगी. जांच एजेंसी का जानने का प्रयास है कि नोरा और जैकलीन की तरफ से सुकेश संग किसी भी तरह का लेन-देन हुआ था की नहीं.
कई कलाकारों को साजिश में फंसाने का प्लान था
इस मामले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. पहले ईडी को लग रहा था कि जैकलीन इस मामले में शामिल हैं, पर बाद में पता चला कि वह तो इस मामले में पीड़ित है. मामले में आरोपी सुकेश ने लीना पॉल के जरिए जैकलीन को ठगा था. जैकलीन ने ईडी को दिए अपने पहले बयान में सुकेश से जुड़ी कई अहम जानकारियां उजागर की थी.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अफसर ने एक्ट्रेस नोरा को समन जारी करने बाद कहा था कि अभी ये तय नहीं कि नोरा आज होने वाली पूछताछ में आयंगया नहीं. हालांकि, नोरा आज पूछताछ में शामिल हो गई हैं.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, सुकेश चंद्र शेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पॉल पर 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने के आरोप लगे है. ये दोनों ही तिहाड़ जेल के अंदर बंद है. सूत्रों से पता चला है कि सुकेश ने अन्य लोगों की तरह नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश बनाई थी. नोरा और जैकलीन के साथ ही सुकेश के निशाने पर कई और बॉलीवुड कलाकार भी थे.
सुकेश के साथ ठगी के मामले में उसकी पत्नी भी बंद है. लीना ठगी के मामले में पूरी तरह से सुकेश का साथ दिया करती थी. सुकेश जेल में था और बाहर से उसकी पत्नी लीना उसके इशारों पर ठगी का काम करती थी. जब उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया तो उसने बताया कि वह सुधीर और जोएल नाम के दो शख्स के साथ मिलकर ठगी के इन पैसों को ठिकाने लगाया करती थी.
इस मामले में जुड़े दिल्ली पुलिस के 9 अधिकारियों और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दें दिए गए है. ये सब जेल के अंदर से सुकेश का साथ दे रहे थे. इस मामले में छह अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.