Bollywood

350 करोड़ की प्राइवेट जेट, 200 करोड़ का बंगला, महल जैसा वैनिटी वैन, देखें इनसाइड तस्वीरें

Photos: बेहद ख़ास और अनोखी है शाहरुख़ खान की हर एक चीज़, इन की रईसी देखते ही बनती है

हिंदी सिनेमा  के प्रमुख भांड शाहरुख़ खान बीते करीब 3 सालों से बड़े पर्दे से दूर है. हालांकि फैंस के बीच उनका क्रेज बरकरार है. गौरतलब है कि शाहरुख़ खान की आख़िरी फिल्म साल 2018 के अंत में आई थी जो कि ‘जीरो’ थी’. इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था.

शाहरुख़ की आख़िरी रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इस फिल्म के बाद से लेकर अब तक उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. इसी बीच फैंस को उनकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हैं. अक्सर चर्चा में बने रहने वाले शाहरुख़ के बारे में फैंस अधिक से अधिक जानने की चाह भी रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको शाहरुख़ से जुड़ी एक बेहद ख़ास चीज के बारे में बता रहे हैं. आज हम आपको शाहरुख़ खान की वैनिटी वैन की सैर कराने जा रहे हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है.

बताया जाता है कि शाहरुख़ ने इसे साल 2015 में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि शाहरुख़ की बेहद कस्टमाइज्ड वॉल्वो बीआर9 की कीमत 4 करोड़ रूपये है. यह देखने में बेहद ख़ूबसूरत और लग्ज़री नज़र आती है. भीतर से यह किसी पांच सितारा होटल या महल की तरह लगती है.

Shahrukh Khan vanity van

शाहरुख़ खान ने वैनिटी वैन को खरीदने के बाद उस पर ख़ूब पैसा बहाया और उसकी कीमत 4 करोड़ रूपये तक पहुंचा दी. इसमें सुख-सुविधा के लिए भी आवश्यकता की हर चीज मौजूद है. शाहरुख़ की वैनिटी वैन काफी लंबी और बड़ी है. जानकारी के मुताबिक़, इस वैनिटी वैन को आईपैड के जरिए नियंत्रित किया जाता है.

Shahrukh Khan vanity van

शाहरुख़ ने अपने हिसाब से ही वैनिटी को डिजाइन करवाया है. इसे पूरे कांच के साथ तैयार किया गया है. जिससे कि देखने पर यह काफी खूबसूरत दिखाई पड़ती है. जबकि छत पर लकड़ी के पैनल जोड़े गए हैं.

शाहरुख़ की इस करोड़ों रूपये कीमती वैनटी वैन में एक पेंट्री सेक्शन, एक अलमारी, एक मेकअप रूम और एक अलग टॉयलेट बना हुआ है. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहरुख़ की वैनिटी के बारे में बात करते हुए एक बार अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ‘उनके पास यह इलेक्ट्रिक चेयर है जहां वह चारों ओर घूम सकते हैं, आप एक बटन दबाते हैं और ये पूरी जगह चली जाती है.’

अब यह तो हो गई शाहरुख़ की वैनिटी वैन की बात अब ज़रा आपको यह भी बता दें कि शाहरुख़ के पास इसके अलावा भी अरबों रुपयों की संपत्ति हैं. वे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे अभिनेताओं में गिने जाते हैं. बताया जाता है कि शाहरुख़ खान 5100 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं.

शाहरुख़ के पास बेहद महंगी और लग्ज़री गाड़ियां भी हैं. उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम कन्वर्टिबल, एक बुगाटी वेरॉन, एक ऑडी ए 6 और क्रेटा जैसी गाड़ियां भी शामिल है.

शाहरुख़ खान की रईसी से हर कोई बेहद अच्छे से वाक़िफ़ हैं. उनके पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 350 करोड़ रूपये है. वहीं शाहरुख़ मुंबई में ‘मन्नत’ नाम के बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 200 करोड़ रूपये हैं. इन सबके अलावा शाहरुख़ के पास देश-विदेशों में और भी करोड़ों-अरबों रूपये की संपत्ति है.

Back to top button