देश को मिलने जा रही नई विमानन कंपनी, राकेश झुनझुनवाला की आकाशा एयरलाइन को मिली मंजूरी
अगर आपकी ख्वाहिश आकाश से बातें करने और हवाई यात्रा करने की है। तो अब आपकी इस ख्वाहिश को पंख एक नई एयरलाइन्स देगी। जी हां बता दें कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की ‘आकाशा एयरलाइन (Akasa Air)’ को विमानन सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
आकाशा एयर ब्रांड नाम से भारतीय विमानन सेक्टर में उतर रही एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने बयान में कहा कि कंपनी को भारत के सम्बंधित मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी मिल गई है। वहीं बता दें कि आकाशा एयर की योजना 2022 की गर्मियों से अपनी विमानन सेवाएं शुरू करने की है।
जानकारी के लिए बता दें कि आकाशा एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हम बेहद खुश हैं और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सपोर्ट और उनके द्वारा एनओसी दिए जाने के लिए आभारी हैं। आकाशा एयर को सफलतापर्वूक लॉन्च करने के लिए जरूरी सभी अतिरिक्त अनुपालनों पर हम रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ काम करना जारी रखेंगे। आकाशा एयर भारतीयों के लिए राष्ट्र की सबसे ज्यादा डिपेंडेबल, अफोर्डेबल और ग्रीनेस्ट एयरलाइन लॉन्च करना चाहती है।
SNV Aviation Pvt. Ltd says its Akasa Airlines has received the No Objection Certificate from Ministry of Civil Aviation
— ANI (@ANI) October 11, 2021
कंपनी ने सस्ते और आरामदायक यात्रा का वादा किया…
वहीं बता दें कि आकाशा एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “भारतीय एयरस्पेस की कठिन प्रतियोगिता के बीच आकाशा एयरलाइन ने प्रवेश किया है। हम नए इनोवेशन के साथ आ रहे हैं। यात्रियों को सस्ता टिकट मिलेगा और आरामदायक सफर होगा।”
40 फ़ीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखेंगे झुनझुनवाला…
मालूम हो कि राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के बादशाह कहे जाते हैं। वह ऐसे समय नई एयरलाइन की शुरूआत कर रहे हैं, जब ज्यादातर विमानन कंपनियां घाटे में चल रहीं हैं। ऐसे में बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने कई निजी विमानन कंपनियों के बड़े अफसरों के साथ बैठक की है। इसके अलावा वह कई बड़े विशेषज्ञों से राय भी ले रहे हैं। आकाशा एयरलाइन ने यात्रियों को नए अंदाज में सफर कराने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि उनके विमान छोटे से छोटे एयरपोर्ट पर भी आसानी से उतर सकेंगे। ब्लूमबर्ग को पिछले दिनों दिए साक्षात्कार में झुनझुनवाला ने कहा था कि वह आकाशा में 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी रखेंगे। वहीं इस कंपनी के पास अगले चार वर्षो में 180 सीट क्षमता वाले 70 विमान होंगे।
हाल ही में झुनझुनवाला और पीएम मोदी की हुई थी मुलाकात…
आख़िर में बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि झुनझुनवाला भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया था।
Delighted to meet the one and only Rakesh Jhunjhunwala…lively, insightful and very bullish on India. pic.twitter.com/7XIINcT2Re
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2021