मिस इंडिया जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी है टीवी की 6 बहुएं, फिर भी नहीं मिली बड़ी पहचान
छोटे पर्दें पर कई ऐसी अदाकारा है जिनके हुस्न के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल है. ये एक्ट्रेस अपने टेलेंट और खूबसूरती से कई सालों से टीवी पर राज कर रही है. फिर चाहे हम बात करे दिव्यांका त्रिपाठी की या फिर एरिका फर्नांडिस की इन एक्ट्रेस की मासूमियत पर हर कोई अपना दिल हार जाता है. दिव्यांका त्रिपाठी छोटे परदे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. दिव्यांका को उनके शो ये हैं मोहब्बतें और बनूं में तेरी दुल्हन के लिए खासतौर पर जाना जाता है.
दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा टीवी जगत की ऐसी कई मशहूर एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी अलहदा खूबसूरती के लिए जानी जाती है. टीवी पर कई एक्ट्रेस तो ऐसी है जो फेमिना मिस इंडिया जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. हम आपको आज बताते है टीवी की उन 6 चर्तित बहुओं के बारे में, जिन्होंने ब्यूटी क्वीन का खिताब अपने नाम किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की इशिता भल्ला बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. दिव्यांका त्रिपाठी मिस भोपाल के साथ ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने वर्ष 2003 में पैंटीन जी टीन में हिस्सा लिया था और मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीता था.
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस इन दिनों काफी डिमांड में है. वह कसौटी जिन्दगी की-2 में प्रेरणा के किरदार में नज़र आई थी. अपने मॉडलिंग डेज में एरिका फेमिना मिस इंडिया 2012 में फाइनलिस्ट भी रही हैं. एरिका फर्नांडिस ने बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस 2010 की विजेता घोषित होने के बाद अपनी जर्नी को शुरू किया था. एरिका फर्नांडिस टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है.
दलजीत कौर
दलजीत कौर को इस प्यार को क्या नाम दूं की अंजली और काला टीका की मंझरी के नाम से जाना जाता है. दलजीत कौर डांस रियलिटी शो नच बलिए जीत चुकी है. एक्ट्रेस कुछ दिनों तक बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस वर्ष 2004 में मिस पुणे भी रह चुकी हैं. इन सब के साथ एक्ट्रेस ने मिस नेवी का खिताब भी अपने नाम किया है.
मिहिका वर्मा
टीवी शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की बहन का किरदार मिहिका वर्मा ने निभाया था. शो में उनके किरदार का नाम मिहिका अय्यर था. मिहिका वर्मा साल 2004 में मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब की विजेता रह चुकी हैं. ये उसी साल की बात है जब तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. 2004 में ही मिहिका वर्मा भी मिस इंटरनेशनल में सेमी फाइनल तक गई थी.
गौरी प्रधान
कुटुंब सीरियल के जरिये गौरी प्रधान ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. गौरी प्रधान ने 1998 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वो फाइनलिस्ट भी रहीं थी. गौरी प्रधान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. आज भी गौरी लाखों करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप बनाए हुए हैं.
रश्मी घोष
रश्मी घोष ने अपनी पहचान क्योंकि सास भी कभी बहू से बनाई थी. रश्मी घोष टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक रही है. रश्मि घोष ने वर्ष 2002 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब अपने नाम किया था.