Bollywood

नागार्जुन अक्किनेनी परिवार के ऊपर है बुरी आत्मा का साया, परिवार में नहीं टिकी किसी की भी शादी

साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक नागार्जुन अक्किनेनी का परिवार इन दिनों नेशनल मीडिया में बना हुआ है. हाल ही में उनकी बहू और एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने उनके बेटे से तलाक की घोषणा की है. इस खबर के बाद से ही इस रिश्ते और परिवार की परतें खुलने लग गई है. अक्किनेनी परिवार (Akkineni Family) का यह पहला तलाक नहीं है इससे पहले भी इस परिवार में कई तलाक हो चुके है.

नागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती

Nagarjuna Akkineni and Lakshmi Daggubati

तलाक का सिलसिला नागार्जुन अक्किनेनी और लक्ष्मी दग्गुबाती से शुरु हुआ. फ़रवरी 1984 में सुपरस्टार नागार्जुन ने तेलुगु निर्माता डॉ. डी. रामनैडु की बेटी लक्ष्मी दग्गुबाती की बेटी से विवाह रचाया था. नागा चैतन्य, लक्ष्मी और नागार्जुन के ही बेटे हैं. नागा चैतन्य के जन्म के बाद ही 1990 में दोनों के बीच अनबन हुई और तलाक हो गया. तलाक के दो साल बाद नागार्जुन ने जून 1992 में अभिनेत्री अमला से शादी कर ली. इन दोनों के बेटे का नाम अखिल अक्किनेनी है जो तेलुगु फिल्म के अभिनेता है.

सुप्रिया यारलागड्डा और चरण रेड्डी

Supriya Yarlagadda

सुप्रिया यारलागड्डा नागार्जुन की भतीजी है. सुप्रिया यारलागड्डा भी इस लिस्ट में है. कुछ सूत्रों की माने तो सुप्रिया की शादी के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है. वह अकेली ही रहती है. उनकी शादी चरण रेड्डी के साथ हुई थी जो ज्यादा नहीं टिक पाई. इनका भी अंतरजातीय विवाह हुआ था.

कीर्ति रेड्डी और सुमंत

Keerthy Reddy and Sumanth

अभिनेता नागार्जुन के भतीजे सुमंत यारलागड्डा है. सुमंत ने अगस्त 2004 में पूर्व अभिनेत्री कीर्ति रेड्डी से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद ही सुमंत ने शांतिपूर्ण तरीके से कीर्ति रेड्डी से तलाक ले लिया था. इन दोनों ने ही परिवार की सहमति के साथ अंतरजातीय शादी की थी. दोनों की शादी दो सालों तक भी नहीं चल पाई. कीर्ति ने दोबारा शादी कर ली है और वह USA में है. सुमंत आज सिंगल ही है.

नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक

Naga Chaitanya and Samantha

अक्किनेनी परिवार में ताज़ा मामला नागा चैतन्य और सामंथा का है. नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई थी फिर प्यार हुआ था. इन दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. इनकी शादी 29 जनवरी 2017 को गोवा में हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के अनुसार हुई थी. उन्हें इंटरनेट पर जनता द्वारा #Chaysam के नाम से भी जाना जाता है. इनकी जोड़ी लोगों के बीच काफी मशहूर भी है दोनों का साथ भी लोगों को अच्छा लगता है. फैंस इनके तलाक की खबर सुनकर दुखी और हैरान है.

अखिल अक्किनेनी और श्रिया भूपाल रेड्डी

Akhil Akkineni and Shriya Bhupal Reddy

नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई फैशन डिजाइनर श्रिया भूपाल रेड्डी से हुई थी. इन दोनों की शादी की तैयारी भी पूरी हो चुकी थी. लेकिन एक साल बाद ही श्रिया ने अखिल के साथ अपनी शादी कैंसिल कर दी. इस सगाई के टूटने के बाद श्रिया ने रेसिंग चैंपियन और हेल्थ केयर बिजनेसमैन अनिंदित रेड्डी से शादी की थी. अखिल अक्किनेनी आज भी सिंगल ही है.

Back to top button