Bollywood

पिता ने शाहरुख़ से कही थी ‘देवदास’ देखने की बात, झल्लाते हुए एक्टर बोले-क्या यार पुरानी फिल्म है

अभिनेता शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है और उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी एवं फिल्मों ने उन्हें ‘बॉलीवुड का बादशाह, ‘किंग खान, ‘किंग ऑफ़ रोमांस’ बनाया. शाहरुख़ ने बड़े पर्दे पर हर एक तरह की भूमिका अदा की हालांकि उन्हें रोमांटिक फिल्मों में काफी पसंद किया गया.

shahrukh khan

शाहरुख़ की हिट फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है. शाहरुख़ की सफ़लतम फिल्मों में ‘देवदास’ का नाम भी शामिल है जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी, हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले भी हिंदी सिनेमा में ‘देवदास’ नाम की फिल्म बन चुकी थी और वो आई थी साल 1955 में. जब शाहरुख़ खान का जन्म भी नहीं हुआ था.

shahrukh khan

साल 1955 में आई फिल्म देवदास में दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन, वैजंतीमाला, मोतीलाल जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था. फिल्म हिट रही थी और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया था. यह फिल्म शाहरुख़ खान के पिता को भी काफी पसंद आई थी और कहा जाता है कि शाहरुख़ के पिता ने उनसे फिल्म ‘देवदास’ देखने के लिए कहा था. हालांकि सालों बाद तो खुद शाहरुख़ ने इस फिल्म के रीमेक में काम किया और फिल्म सुपरहिट रही थी.

shahrukh khan

शाहरुख खान ने अपने एक साक्षात्कार में पिता द्वारा ‘देवदास’ फिल्म देखे जाने के बारे में कहने को लेकर बात की थी. दरअसल, शाहरुख़ से साक्षात्कार में सवाल किया गया था कि, ‘दिलीप कुमार की देवदास और शाहरुख खान की देवदास…मैंने उनको देखा और आपको भी देखा पर शाहरुख खान दिलीप कुमार नहीं हो सकते और दिलीप कुमार शाहरुख खान नहीं हो सकते.’

shahrukh khan

शाहरुख़ खान ने जवाब में कहा था कि, ‘वो बहुत बड़े स्टार हैं, मैं उनकी तरह बन भी नहीं सकता. मैं अपनी ही एक जगह बना लूं तो मुझे खुशी होगी. मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. मान लीजिए आपको मोहब्बतें बहुत पसंद है और आपने अपने लड़के को वो फिल्म दिखाई. 20 साल निकल गए और आपका लड़का कह रहा है कि एक बड़ी ही अच्छी फिल्म थी मोहब्बतें और सब कह रहे हैं कौन सी मोहब्बतें?’

shahrukh khan

शाहरुख़ ने युवा पीढ़ी को लेकर कहा था कि पुरानी फिल्मों को आज की पीढ़ी भूल जाती है. अभिनेता ने आगे अपने पिता से जुड़े एक किस्से के बारे में बात करते हुए बताया था कि, ‘जैसे मेरे मां, बाप…जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे पिता हमेशा एक ही बात कहते थे कि बेटा जब तुम बड़े होगे ना तो देवदास देखना. तो उनके दिल में एक बात थी कि देवदास बड़ी फिल्म है. मेरी मां तो मुझे दिलीप कुमार ही मानती थीं.’

shahrukh khan

शाहरुख के मुताबिक़, ‘उनकी हमेशा एक उम्मीद थी लेकिन मैंने कहा क्या देवदास यार. हमारे ज़माने की तो है नहीं. फिर मैंने फिल्म देखी. संजय लीला भंसाली ने उसका एक अपना प्रेजेंटेशन दिया. तब मुझे यकीन हुआ कि मेरे पिता की तरह एक पीढ़ी जरूर ऐसी होगी जो अपने बच्चों को देवदास दिखाना चाहती है.’

devdas

साल 2002 में आई फिल्म में शाहरुख़ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थी. वहीं फिल्म का निर्देशन किया था मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने.

shahrukh khan

देवदास फिल्म से जुड़े कई किस्से मशहूर है. ऐसे ही एक किस्से के बारे में शाहरुख़ ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बात की थी और कहा था कि, ‘मुझे झूले से इतना डर लगता था, इतना डर कि मैं रो पड़ूं. मेरे साथ ऐसा हुआ भी. मेरे साथ जो एक्ट्रेस थीं, उस दिन के अंदर मैं उनका हाथ नोच डालता था. मैं इतना डर जाता था. मुझसे झूले पर नहीं बैठा जाता, डर लगता है.’

devdas 2002

अपनी बात जारी रखते हुए आगे अभिनेता ने कहा था कि, ‘देवदास में मेरा एक सीन है. वो सीन इतना लंबा था संजय लीला भंसाली बार बार शूट कर रहे थे और वो झूला आ रहा था पानी के ऊपर. बेचारी ऐश्वर्या का हाथ मैंने कसकर पकड़ा हुआ था.’

devdas 2002

Back to top button