टी-20 वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार कप्तान होंगे विराट, जानिए विश्वकप से जुड़ी पांच बातें…
टी-20 विश्वकप में पहली बार होंगी ये पांच दिलचस्प बातें, जो पहले कभी नहीं हुई
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान काफ़ी समय पहले हो चुका है। जी हां 15 सदस्यीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। बता दें कि विराट कोहली पहली बार टी- 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इससे पहले साल 2007 से लेकर 2016 तक भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में रही थी। जो इस बार बतौर मेंटोर साथ होंगे।
वहीं बात टी-20 विश्व कप के शुरुआत की करें। तो यह 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेली जाएगी। 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालीफायर मुकाबले होंगे। 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के मेन चरण की शुरुआत होगी। बात भारतीय टीम के मुकाबले की करें तो भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं भारत के लिए पहली और शायद आखिरी बार विराट कोहली टी- 20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे।
आपको बता दें इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। आईसीसी की टी- 20 रैंकिंग की टॉप आठ टीमों के अलावा चार टीमें क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएंगी। वहीं पांच चीजें ऐसी भी हैं जो इस टी- 20 वर्ल्ड कप में पहली बार होंगी। तो आइए जानते हैं इन्हीं पांच बातों को…
टी- 20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार होंगी ये 5 बातें। जानें…
1) बता दें कि आईसीसी टी- 20 विश्व कप का आखिरी संस्करण 2016 में खेला गया था, जब भारतीय टीम की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी। आईसीसी टी- 20 विश्व कप 2021 में विराट कोहली पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करते नजर आएंगे।
2) वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है कि टूर्नामेंट का मेजबान दूसरा देश है और आयोजक दूसरा देश। भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया। आईसीसी टी- 20 विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई आईसीसी का सहायक सदस्य प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
3) पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया आईसीसी टी- 20 विश्व कप में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। आगामी टी- 20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों में शामिल हैं। अन्य 14 देशों ने टी- 20 विश्व कप पहले खेल रखा है, लेकिन नामीबिया और पीएनजी इस साल अपना डेब्यू करेंगे। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नजर आएंगी।
4) टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार टी- 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा होगा कि जिस देश में फाइनल खेला जा रहा हो। वहां की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा ना हो। गौरतलब है कि यूएई की टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है।
5) टी- 20 वर्ल्ड कप के 2007 से 2016 तक के इतिहास में कभी भी सुपर- 12 राउंड नहीं हुआ है। 2012 तक टी- 20 विश्व कप के दूसरे राउंड में 8 टीमें नजर आती थीं, जिसे सुपर- 8 कहा जाता था। आईसीसी ने 2016 में टीमों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी और उसे सुपर- 10 नाम दिया था और इस साल टी- 20 विश्व कप इतिहास में पहली बार सुपर- 12 राउंड होगा।