मोदी ने दी मिडिया को चेतावनी: आतंकी बुरहान को हिरो न बनाये
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद कहा कि पीएम ने कहा है कि वे राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग देंगे. जम्मू-कश्मीर में हुए हिंसक आतंकी घटनाओं और प्रदर्शनों को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को 7आरसीआर में बैठक बुलाई। यह बैठक तक़रीबन 2 घंटे चली। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की और राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। पीएम ने राज्य सरकार को हालात काबू करने के लिए पूरी छूट दी हुई है।
पीएम मोदी ने बैठक में राज्य सरकार को हालात का सामना बेहतर तरीके से करने को कहा है। साथ ही केंद्र सरकार की पूरी मदद मिलने का भी आश्वासन दिया है। पीएम ने साफ कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था उसको बड़ा नेता नही बनाया जाए। उसे आतंकी के तौर पर ही देखा जाए। पीएम ने कहा कि पत्तथरबाजी करने वाले युवाओं से राज्य सरकार निपट लेगी। पीएम ने कहा की सुरक्षा ठिकानो और सुरक्षा कर्मियों पर हमलों से सख्ती से निपटा जाएगा।