दिलीप कुमार के नाम पत्नी सायरा बानो का खत, लिखा- वो ज़िंदा होते तो 11 अक्टूबर को हम…’
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने इस साल 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा था. 98 वर्षीय अभिनेता ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था और अधिकतर उन्हें दुःख भरे किरदारों में देखा गया था. इसके चलते दिलीप को ‘ट्रेजडी किंग’ नाम से भी जाना जाता था.
दिलीप कुमार जब तक जीवित रहे उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) साये की तरह उनके साथ रही. दिलीप कुमार को वे अपना कोहिनूर कहती थी. अपने हीरे को खोने के बाद से सायरा भी कुछ ठीक नहीं रहती है और उनकी ज़िंदगी में अब कुछ भी पहले जैसा नहीं है. दिलीप के निधन के बाद से ही सायरा सुर्ख़ियों से दूर है. हालांकि दिलीप के निधन के तीन माह बाद सायरा का बयान समन आया है और उन्होंने अपने दिवंगत पति को याद किया है.
हाल ही में सायरा बानो एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी. इस दौरान अभिनेत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 अक्टूबर को उनकी और दिलीप कुमार की शादी को 56 साल पूरे हो जाएंगे. वहीं अभिनेत्री ने अपने हाथों से लिखा एक पत्र भी साझा किया है और कहा कि, ’11 अक्टूबर को उनकी और दिलीप की 56वीं शादी की सालगिरह होने वाली थी. मैं ये लेटर खास हमारे परिवार, खास दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए लिख रही हूं जिन्होंने हमे ढेर सारा प्यार दिया.’
अपने पत्र में सायरा ने लिखा है कि, ‘दिलीप साहब और मैं, जब समय स्थिर था और आकाश लाखों सितारों से जगमगा रहा था.हमारी शादी, आनंदमय जीवन के एक साझा जीवन की शुरुआत और अब कोई बात नहीं, हम अभी भी साथ चलते हैं हाथों में हाथ डाले, हमारे विचारों में और आखिरी समय तक चलते रहेंगे.’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘दिलीप साहब एक आइकॉनिक लाइट थे सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ाया और अपनी पर्सनालिटी से एक उदाहरण सेट किया.’
गौरतलब है कि सायरा और दिलीप की जोड़ी हिंदी सिनेमा की बेहद पसंदीदा और लोकप्रिय जोड़ी थी. कपल ने साल 1966 में शादी की थी. ख़ास बात यह है कि शादी के समय दिलीप कुमार 44 साल के थे वहीं शादी के समय सायरा की उम्र सिर्फ 22 साल थी.
बिगड़ गई थी सायरा की तबीयत, अस्पताल में थी भर्ती…
दिलीप कुमार के निधन के कुछ दिनों के बाद सायरा बानो की तबीयत बिगड़ गई थी. बताया गया था कि डॉक्टर्स ने गुजरे दौर की इस अदाकारा को एंजियोग्राफी करवाने की सलाह दी थी. सायरा करीब 5 से 6 दिनों तक मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थीं.