Alia Bhatt: परिवार से सीखा शराब पीना, मां से होता था झगड़ा, सौतेली बहन पूजा से ऐसा है रिश्ता
आलिया भट्ट की गिनती इन दिनों बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में होती हैं। जब आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था तो लोगों ने उनकी कमजोर एक्टिंग स्किल्स का बहुत मजाक उड़ाया था। हालांकि आलिया इससे उदास नहीं हुई और अपने अभिनय पर काम करती रहीं। उन्होंने राजी, हाइवे, 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर सबकी बोलती बंद कर दी। वैसे आलिया अपनी प्रोफेसनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
आलिया बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी हैं। उनकी मां का नाम सोनी राजदान है। सोनी महेश भट्ट की दूसरी बीवी हैं। इससे उन्हें दो बेटियां आलिया और शाहीन हुई। वहीं महेश भट्ट की पहली बीवी से दो संतानें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं। इस लिहाज से आलिया और पूजा एक दूसरे की सौतेली बहनें हुई। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका अपनी सौतेली बहन पूजा से कैसा रिश्ता है।
पूजा भट्ट को लेकर आलिया ने कहा था कि ‘लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि हमारे बीच कोई विवाद है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हम साथ में काफी समय बिताते हैं। पूजा मेरी बेस्ट फ्रेंड जैसी है। मैं उनके साथ हर बात शेयर करती हूं। उनसे हमारा रिश्ता बहुत करीबी है। हमारा पूरा परिवार उन्हें पसंद करता है।’ बताते चलें कि पूजा भट्ट ने जब सड़क 2 फिल्म बनाई थी तो उसमें अपनी सौतेली बहन आलिया को भी कास्ट किया था। इस दौरान वे मीडिया में आलिया की तारीफ़ों के पूल बांधते नजर आई थी। इससे ये साफ हो जाता है कि दोनों सौतेली बहनों के बीच काफी गहरा रिश्ता है।
‘द अनुपम खेर शो’ में आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के साथ होने वाले झगड़े का भी जिक्र किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरा अपनी मां सोनी राजदान से हमेशा झगड़ा होता रहता है। कई बार तो चीजें ज्यादा बढ़ जाती हैं और आवाज भी तेज हो जाती है। इस स्थिति में मेरे पिता हमेशा मेरा साथ देते हैं। वे मेरा पक्ष लेते हैं जिसके बाद लड़ाई मुझ से उन दोनों पर शिफ्ट हो जाती है।’
आलिया ने अपने पिता महेश भट्ट के बारे में कहा था कि ‘वे एक अच्छे पिता हैं। हालांकि मुझे उनसे एक शिकायत है। वे इतनी सारी हिट फिल्में बना चुके हैं। लेकिन आज तक उन्होंने मुझे अपनी किसी फिल्म में नहीं लिया। मैं भी उनकी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं। मेरी इच्छा है कि वह भी मुझे अपनी किसी फिल्म में कास्ट करें।’
आलिया एक एक्टर होने के साथ अच्छी सिंगर भी हैं। उन्होंने जब एक फिल्म में गाना गाय था तो महेश भट्ट को लगा कि वह लिप्सिंग कर रही है। आलिया के इस टेलेंट का उन्हें भी कोई अंदाजा नहीं था। इस पर आलिया कहती है कि मैंने कहीं से भी गाना नहीं सीखा है। शायद ये मेरे जींस में ही था। मैं अपने परिवार से बहुत सी चीजें सीख जाती हूं। वैसे में कभी-कभी शराब भी पीती हूं। हाँ ये कभी-कबार ओवर भी हो जाता है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की Gangubai Kathiawadi फिल्म में नजर आएंगी।